15 जुलाई 2025 से पैसेंजर्स को तत्काल बुकिंग करने के लिए एडिशनल आधार-बेस्ड OTP ऑथेंटिकेशन स्टेप को भी फॉलो करना होगा।
इंडियन रेलवे ने ऐलान किया है कि 1 जुलाई से सिर्फ आधार ऑथेंटिकेटेड यूजर्स ही तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। इस नियम से जरूरतमंद और सही यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। इससे फर्जी ID, एजेंट्स की धांधली और बॉट्स की बुकिंग पर लगाम लगेगी और आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना आसान होगा।
रेल मंत्रालय ने यह भी कहा है कि 15 जुलाई 2025 से पैसेंजर्स को तत्काल बुकिंग करने के लिए एडिशनल आधार-बेस्ड OTP ऑथेंटिकेशन स्टेप को फॉलो करना होगा।
सभी रेलवे जोनों को जारी निर्देश में रेल मंत्रालय ने कहा है कि इस नियम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि तत्काल स्कीम का लाभ आम यूजर्स को मिले सके। रेलवे की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है, ’01-07-2025 से तत्काल स्कीम के तहत टिकट IRCTC की वेबसाइट और इसके एप के जरिए सिर्फ आधार ऑथेंटिकेटेड यूजर्स ही बुक कर सकेंगे।’
रेलवे के नए नियम क्या हैं?
- 1 जुलाई 2025 से तत्काल स्कीम के तहत ट्रेन टिकट सिर्फ IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल एप से ही बुक किए जा सकेंगे। ये सुविधा सिर्फ उन पैसेंजर्स के लिए होगी, जिन्होंने अपना आधार ऑथेंटिकेशन पूरा कर लिया है। 15 जुलाई 2025 से पैसेंजर्स को तत्काल बुकिंग करने के लिए एडिशनल आधार-बेस्ड OTP ऑथेंटिकेशन स्टेप से गुजरना होगा।
- तत्काल बुकिंग के लिए ऑथराइज्ड टिकटिंग एजेंट्स पर कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। फर्स्ट डे तत्काल टिकट बुक करने के लिए एजेंट्स को पहले 30 मिनट की विंडो के दौरान रोक रहेगी। ये पाबंदी सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक AC क्लास और सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक नॉन-AC क्लास के लिए होगी।
यहां समझिए कैसे होगी टिकट बुकिंग आसान….
सवाल: क्या है नया नियम?
जवाब: तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त अब यात्रियों को ई-आधार से डिजिटल वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा। यानी आपको अपना आधार IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा।
सवाल: आपके लिए क्या बदलेगा?
जवाब: तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 30 मिनट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को टिकट बुक करने की इजाजत होगी, जिनका IRCTC अकाउंट आधार से वेरिफाइड है।
सवाल: टिकिट बुकिंग कैसे आसान होगी?
जवाब:विंडो खुलने के शुरूआती 30 मिनट में IRCTC के अधिकृत एजेंट टिकट नहीं बुक कर सकेंगे, जिससे दलालों और बॉट्स की एंट्री बंद होगी। वहीं आधार वेरिफाइड यूजर्स को टिकट बुकिंग के दौरान OTP मिलेगा, जिसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा करना होगा।
सवाल: क्यों लाया गया ये नियम?
जवाब: तत्काल टिकटों की कालाबाजारी और फर्जी आईडी से बुकिंग रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। रेलवे के मुताबिक, ऑनलाइन तत्काल टिकटों का आधे से ज्यादा हिस्सा विंडो खुलने के 10 मिनट के भीतर ही बिक जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में एजेंट और बॉट्स शामिल रहते हैं। पिछले एक साल में IRCTC ने 3.5 करोड़ फर्जी यूजर आईडी ब्लॉक की हैं।
ये खबर भी पढ़ें…
ट्रेन टिकट अपनी आवाज से बुक करें: रेलवे के AI चैट-बोट पर IRCTC पासवर्ड की जरूरत नहीं; इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें

अब आपको ट्रेन टिकट बुक करने के लिए IRCTC का पासवर्ड याद रखने कि जरूरत नहीं है। सिर्फ मोबाइल पर अपनी आवाज के जरिए आप टिकट बुक या कैंसिल कर सकते हैं।
IRCTC का AI-पावर्ड चैट बोट AskDISHA 2.0 आप को हिंदी, इंग्लिश, गुजराती या अन्य भाषाओं में बोलकर अपना टिकट बुक करने की सुविधा देता है। इस खबर में जानिए बिना पासवर्ड के टिकट बुक और कैंसिल करने के आसान टिप्स….