Markets

Trade setup for today : 24700-25000 की रेंज के टूटने तक निफ्टी में जारी रहेगा कंसोलीडेशन

Trade setup for today : 24700-25000 की रेंज के टूटने तक निफ्टी में जारी रहेगा कंसोलीडेशन

Last Updated on जून 19, 2025 8:44, पूर्वाह्न by

Market Trade setup : निफ्टी लगातार तीसरे दिन 24,700-25,000 के तंग दायरे में रहा और 18 जून को 41 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। कल भी बाजार में कंसलीडेशन जारी रहा। ट्रेडरों ने फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले सतर्कता बनाए रखी। यूएस फेड ने बीती रात आए अपने फैसले में ब्याज दर को 4.25-4.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। निफ्टी 20-डे ईएमए और बोलिंगर बैंड की मिड लाइन से नीचे गिर गया। ये कमज़ोरी का संकेत है। हालांकि, वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX बुल्स के लिए ज्यादा अनुकूल हो गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,700-25,000 की रेंज को नहीं तोड़ता,तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 24,500 पर सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 25,000 से आगे जाने पर 25,200 पर अगला बड़ा रेजिस्टेंस होगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

 

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,761, 24,715, and 24,640

पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 24,912, 24,959, and 25,034

बैंक निफ्टी

पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 55,919, 56,019 और 56,180

पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 55,597, 55,497, and 55,336

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस : 56,099, 56,810

फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 55,266, 54,845

निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

मंथली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.37 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

24,000 की स्ट्राइक पर 1.06 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटा

बैंक निफ्टी में 56,000 की स्ट्राइक पर 23.9 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा

56,000 की स्ट्राइक पर 20.1 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लो

बाजार की संभावित वोलैटिलिटी मापने वाला इंडेक्स इंडिया VIX 15 के लेवल से नीचे रहा। यह 0.89 फीसदी कम होकर 14.28 पर बंद हुआ। यह तब तक बुल्स के लिए अनुकूल बना हुआ है, जब तक यह सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे बना हुआ है।

हाई डिलिवरी ट्रेड

यहां वे स्टॉक दिए गए हैं जिनमें डिलीवरी ट्रेड का सबसे बड़ा हिस्सा देखने को मिला। डिलीवरी का बड़ा हिस्सा स्टॉक में निवेशको (ट्रेडिंग के विपरीत) की रुचि को दर्शाता है।

45 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 45 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

41 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 19 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

107 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 107 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।

31 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 31 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

पुट कॉल रेशियो

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल अनुपात (पीसीआर) 18 जून को घटकर 0.80 रह गया, जबकि पिछले सत्र में यह 0.95 था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: बायोकॉन

एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बिड़लासॉफ्ट, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, हुडको, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स

एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: आईआरईडीए

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top