Last Updated on June 19, 2025 10:37, AM by Pawan
VI Share Price: वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए एएसटी स्पेसमोबाइल के साथ साझेदारी की है। एएसटी स्पेसमोबाइल कॉमर्शियल और सरकारी, दोनों क्षेत्रों के लिए स्पेस-बेस्ड ब्रॉडबैंड नेटवर्क का सीधा एक्सेस मुहैया कराती है। इस साझेदारी का शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और मार्केट खुलते ही यह 2% से अधिक उछल गया। हालांकि इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया तो अधिकतर तेजी गायब हो गई। फिलहाल बीएसई पर यह 0.15% की बढ़त के साथ ₹6.57 पर है। इंट्रा-डे में यह 2.44% उछलकर ₹6.72 पर पहुंच गया था।
VI और AST SpaceMobile की साझेदारी में क्या है खास?
वोडा आइडिया और एएसटी स्पेसमोबाइल के बीच जो साझेदारी हुई है, उसके तहत वोडा आइडिया का देश भर में फैला नेटवर्क और एएसटी स्पेसमोबाइल की स्पेस-बेस्ड सेलुलर टेक्नोलॉजी मिलाई जाएगी। इससे बिना किसी खास सॉफ्टवेयर, डिवाइस सपोर्ट या अपडेट के स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी मिल सकती है। यह साझेदारी ऐसे समय में आई है, जब एलॉन मस्क (Elon Musk) की स्पेसएक्स (SpaceX) को भारत में अपनी स्पेस-इंटरनेट कनेक्टिविटी लॉन्च करने का लाइसेंस मिल गया है।
एएसटी स्पेसमोबाइल के साथ साझेदारी के तहत वोडा आइडिया भारत में सैटेलाइट-टू-मोबाइल कनेक्टिविटी की जांच करेगी। इसका लक्ष्य दूर-दराज के इलाकों में भी टेलीकॉम नेटवर्क पहुंचाना है। फिलहाल दोनों कंपनियां इसे लेकर रेगुलेटरी अप्रूवल के इंतजार में हैं और पायलट ट्रायल की योजना बना रही हैं।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
वोडा आइडिया के शेयरों ने निवेशकों की काफी पूंजी डुबोई है। महज एक साल में ही उठा-पटक की बात करें तो पिछले साल 28 जून 2024 को यह ₹19.15 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल था। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई से 11 महीने में यह 66.27% टूटकर पिछले महीने 9 मई 2025 को ₹6.46 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।