Uncategorized

स्मॉलकैप कंपनी के हाथ लगी बड़ी डील, 250MW प्रोजेक्ट के लिए NHPC से मिला हाथ, शेयर पर रखें नजर | Zee Business

स्मॉलकैप कंपनी के हाथ लगी बड़ी डील, 250MW प्रोजेक्ट के लिए NHPC से मिला हाथ, शेयर पर रखें नजर | Zee Business

Last Updated on जून 21, 2025 8:47, पूर्वाह्न by

 

Acme Solar Holdings: BSE स्मॉलकैप में शामिल कंपनी Acme सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड ने नवरत्न पीएसयू NHPC के साथ बिजली खरीद के लिए एक बड़ी डील की है. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद शेयर मार्केट को बताया बिजली खरीद के लिए NHPC और Achme के बीच पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) किया है. दोनों कंपनियों के बीच ये समझौता राजस्थान में लगने वाले 250 मेगावाट के एक खास पावर प्रोजेक्ट के लिए है. हफ्ते के आखिरी कारोबार सत्र के दौरान Acme सोलर होल्डिंग लिमिटेड का शेयर हल्की तेजी के साथ बंद हुआ है.

NHPC को बिजली बेचेगी Acme सोलर होल्डिंग्स

Acme सोलर होल्डिंग की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी इस प्रोजेक्ट से बनने वाली बिजली NHPC को बेचेगी. बिजली की दर 4.56 रुपए प्रति यूनिट तय की गई है. यह एक फर्म और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी (FDRE) प्रोजेक्ट है. यानी इसमें सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी और बैटरी स्टोरेज, तीनों तकनीकों का एक साथ इस्तेमाल किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट का टारगेट दिन और रात, हर वक्त बिजली की सप्लाई करना है. प्रोजेक्ट की एक खास शर्त के मुताबिक यह प्रोजेक्ट को रोजाना चार घंटे की पीक डीमांड की 90 फीसदी हिस्सा पूरा करना है.

6970 मेगावाट कंपनी का पोर्टफोलियो  

Acme सोलर होल्डिंग और NHPC इस प्रोजेक्ट के लिए बिजली की दर को केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) से 19 जून 2025 को मंजूरी भी मिल चुकी है. वहीं, इस नए समझौते के बाद ACME सोलर का पोर्टफोलियो 6970 मेगावाट के प्रोजेक्ट का हो गया है. इसमें से 2826.2 मेगावाट के प्रोजेक्ट पहले से ही बिजली बना रहे हैं, जबकि 4,143.8 मेगावाट के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. कंपनी के ज्यादातर ग्राहक केंद्र सरकार की कंपनियां हैं.

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर

Acme सोलर होल्डिंग का शेयर शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान 0.63% या 1.55 अंकों की तेजी के साथ 247.85 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 2.15 अंक या 0.87 % की बढ़त के साथ 247.95 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 292.40 रुपए और 52 वीक लो 167.75 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 5.66% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में 6.44% का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले एक साल में 2.05% तक टूट चुका है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top