Uncategorized

Stocks to Buy: आज Nuvama Wealth और Dalmia Bharat समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, क्या लगाएंगे दांव?

Stocks to Buy: आज Nuvama Wealth और Dalmia Bharat समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, क्या लगाएंगे दांव?

Last Updated on जून 27, 2025 7:38, पूर्वाह्न by

नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे। भू-राजनीतिक तनाव कम होने और चुनिंदा बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से ऐसा हुआ था। पश्चिम एशिया में जारी तनाव शांत होने और घरेलू स्तर पर उपजे आशावाद ने निवेशकों की धारणा को मजबूती दी थी। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के रुख से भी तेजी को समर्थन मिला था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,000.36 अंक यानी 1.21 फीसदी बढ़कर 83,755.87 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,056.58 अंक चढ़कर 83,812.09 अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 304.25 अंक यानी 1.21 फीसदी चढ़कर 25,549 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, इटर्नल, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एक्सिस बैंक के शेयरों में प्रमुख रूप से तेजी आई थी। इसके उलट ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला था।

 

मेटल सेगमेंट में सबसे ज्यादा आई थी तेजी

क्षेत्रवार सूचकांकों में से मेटल सेगमेंट में सबसे ज्यादा 2.28 फीसदी की तेजी आई थी। जबकि तेल और गैस सेगमेंट में 1.88 फीसदी और एनर्जी सेगमेंट में 1.68 फीसदी की बढ़त देखी गई थी। बीएसई पर सूचीबद्ध 2,097 शेयरों में तेजी आई थी। जबकि 1,900 शेयर गिरकर बंद हुए थे। 156 अन्य के भाव अपरिवर्तित रहे थे।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Nuvama Wealth, Dalmia Bharat, Abbott India, Gillette India, Bharti Airtel, L&T Finance Holdings और Max Healthcare हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top