Markets

Bharat Dynamics Stocks: 2025 में 71% उछला है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश का बड़ा मौका है?

Bharat Dynamics Stocks: 2025 में 71% उछला है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश का बड़ा मौका है?

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में भारत डायनेमिक्स की रेवेन्यू ग्रोथ अच्छी रही। रेवेन्यू करीब दोगुना 1,777 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, एबिड्टा मार्जिन में कमी देखने को मिली। कंपनी का मानना है कि आगे एग्जिक्यूशन में इम्प्रूवमेंट होगा। कंपनी की ऑर्डरबुक स्ट्रॉन्ग है। बीडीएल डिमांड पूरा करने के लिए अपनी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ा रही है। शानदार ऑर्डरबुक, एग्जिक्यूशन में इम्प्रूवमेंट और निर्यात की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए लंबी अवधि में बीडीएल के शेयरों का रिटर्न अच्छा रह सकता है।

रेवेन्यू ग्रोथ शानदार

BDL की रेवेन्यू ग्रोथ चौथी तिमाही में शानदार रही, जिसकी बड़ी वजह स्ट्रॉन्ग एग्जिक्यूशन है। हालांकि EBITDA मार्जिन FY24 की चौथी तिमाही के 37 फीसदी से घठकर 16.8 फीसदी पर आ गया। इसमें रॉ मैटेरियल की ज्यादा कीमत और दूसरे एक्सपेंसेज का हाथ है। इसके अलावा चौथी तिमाही में कंपनी को कुछ खास प्रोविजन करना पड़ा। चौथी तिमाही में टैक्स बाद मुनाफा साल दर साल आधार पर 5.5 फीसदी घटकर 273 करोड़ रुपये रहा।

 

22,700 करोड़ की ऑर्डबुक

BDL की ऑर्डर बुक 22,700 करोड़ रुपये की है। इसमें 6,700 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हैं, जो कंपनी को FY25 में मिले हैं। इसमें इंडिन एयर फोर्स से मिला 4,400 करोड़ रुपये और इंडियन नेवी से MRSAM मिसाइल्स के लिए मिला 3,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर शामिल है। आगे कंपनी का रेवेन्यू 30 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। कंपनी को अगले 2-3 साल में एवरेज ऑर्डरबुक 20,000 करोड़ रुपये बने रहने की उम्मीद है।

40 से ज्यादा प्रोग्राम पर चल रहा काम

कंपनी क्विक रिएक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। इसमें टेस्टिंग और मैन्युफैक्चरिंग शामिल हैं, जिसमें 6-7 सालों का समय लगेगा। इसके अलावा कंपनी 40 से ज्यादा प्रोग्राम पर काम कर रही है, जिसमें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल शामिल हैं। हालांक, पिछले दो सालों में कंपनी के एग्जिक्यूशन पर सप्लाई चेन से जुड़े मसलों का असर पड़ा है।

एक्सपोर्ट्स ऑर्डरबुक 2,171 करोड़ रुपये की

बीडीएल की एक्सपोर्ट्स की ऑर्डरबुक 2,171 करोड़ रुपये की है। अभी कंपनी की कुल ऑर्डरबुक में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 13 फीसदी है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले सालों में कंपनी के कुल रेवेन्यू में एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी 25 फीसदी तक पहुंच जाएगी। कई देश इंडिया से डिफेंस इक्विपमेंट का इंपोर्ट करना चाहते हैं। ऐसे में कंपनी के लिए अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। एक्सपोर्ट्स में मार्जिन ज्यादा होता है। इसक मतलब है कि एक्सपोर्ट बढ़ने पर कंपनी का मुनाफा भी अच्छा रहेगा।

क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

BDL के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के करीब 54 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह वैल्यूएशन किसी पैमाने पर सस्ता नहीं है। लेकिन, लंबी अवधि में बेहतर संभावनाओं के देखते हुए कंपनी के शेयरों में निवेश बनाए रखा जा सकता है। 30 जून को कंपनी का शेयर 3 फीसदी के उछाल के साथ 1,947 रुपये पर बंद हुआ। इस साल यह स्टॉक करीब 72 फीसदी चढ़ चुका है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top