Last Updated on जुलाई 2, 2025 11:02, पूर्वाह्न by Pawan
चीन में इनवेस्ट करने वाली म्यूचुअल फंड स्कीमों ने निवेशकों को मालामाल किया है। सिर्फ एक साल में उन्होंने 53 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपने ऐसी स्कीम में एक साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज आपका पैसा बढ़कर 1.5 लाख रुपये हो गया होता। इसमें चीन और हांगकांग के स्टॉक मार्केट्स के अच्छे प्रदर्शन का हाथ है। म्यूचुअल फंड रिसर्च प्लेटफॉर्म एसीई एमएफ के डेटा के मुताबिक, बीते एक साल में चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स और हांगकांग के हैंगसेंग इंडेक्स में 35 फीसदी तक उछाल आया है। इसी अवधि में सेंसेक्स और निफ्टी का रिटर्न काफी कम रहा है।
चीन के स्टॉक्स मार्केट्स में रौनक लौटी
पिछले दो सालों में चीन की सरकार और चीन के केंद्रीय बैंक ने इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। खासकर रियल एस्टेट सेक्टर को संकट से बाहर निकालने के लिए कई उपाय किए गए हैं। इसका असर अब दिख रहा है। चीन के स्टॉक मार्केट्स में अच्छी तेजी आई है। ब्रोकरेज फर्म एंजल वन ने कहा है कि चीन के मार्केट्स में निवेश के अच्छे मौके बने हैं। चाइनीज कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वाले इंडियन म्यूचुअल फंडों ने अच्छा रिटर्न दिया है।
चार स्कीमें चीन में करती हैं इनवेस्ट
इंडिया में म्यूचुअल फंड्स की ऐसी चार स्कीमें हैं, जो ग्रेटर चाइना रीजन में इनवेस्ट करती हैं। ग्रेटर चाइना रीजन का मतलब चीन, हांगकांग और ताइवान है। इन चार स्कीमों में सबसे अच्छा 53.3 फीसदी रिटर्न Mirae Asset Hang Seng TECH ETF का रहा है। इसके बाद Nippon India ETF Hang Seng BeES ने 43.4 फीसदी, Edelweiss Greater China Equity Off-Shore Fund ने 19.9 फीसदी और Axis Greater Equity FoF ने 17.2 फीसदी रिटर्न दिया है। अगर बीते एक साल में Sensex और Nifty के रिटर्न की बात की जाए तो यह करीब 6 फीसदी रहा है।
तीन साल में स्कीमों का रिटर्न खराब
अगर लंबी अवधि के रिटर्न को देखें तो चीन में इनवेस्ट करने वाले इंडियन म्यूचुअल फंडों का रिटर्न कम रहा है। तीन साल में Nippon India ETF Hang Seng BeES का CAGR 9.3 फीसदी रहा है। इसकी वजह यह है कि 2021, 2022 और 2023 में चीन के स्टॉक मार्केट्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं था। चीन में प्रॉपर्टी की कीमतें क्रैश कर गई थीं। कोविड का खराब असर इकोनॉमी पर पड़ा था। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के चीन के एक्सपोर्ट में बड़ी कमी आई थी। अब चीन की इकोनॉमी संकट से बाहर निकलती दिख रही है। इसका पॉजिटिव असर स्टॉक मार्केट्स पर भी दिख रहा है।
आप 2 स्कीमों में कर सकते हैं इनवेस्ट
अगर आप चीन में इनवेस्ट करने वाली म्यूचुअल फंड की ऊपर बताई गई स्कीमों में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए सिर्फ Axis Mutual और Edelweiss Fund में निवेश करने का विकल्प है। इन दोनों स्कीमों में आप SIP के जरिए इनवेस्ट कर सकते हैं। Mirae Asset Mutual Fund और Nippon India Mutual Fund नया इनवेस्टमेंट नहीं ले रहे हैं। इसकी वजह विदेश में सिक्योरिटीज से जुड़े नियम हैं। म्यूचुअल फंड कंपनियां विदेश में सिक्योरिटीज में 7 अरब डॉलर से ज्यादा इनवेस्ट नहीं कर सकतीं। विदेश में ETF में निवेश करने के लिए अलग से 1 अरब डॉलर की लिमिट है।