Uncategorized

एक खबर से ज्वेलरी स्टॉक में आई 20% की जबरदस्त रैली, भाव 20 रुपये से कम, जानें क्या है वजह

एक खबर से ज्वेलरी स्टॉक में आई 20% की जबरदस्त रैली, भाव 20 रुपये से कम, जानें क्या है वजह

Last Updated on जुलाई 4, 2025 22:07, अपराह्न by Pawan

 

Jewellery Stocks: बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार (4 जुलाई) को ज्वेलरी कंपनी पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) के शेयर में 20% तक की तेजी दर्ज की गई. ज्वेलरी कंपनी के स्टॉक में तेजी Q1FY26 के अपडेट की वजह से आई है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि पीसी ज्वैलर  सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद मजबूत मांग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान राजस्व में करीब 80% की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष में कर्ज मुक्त हो जाएगी.

पहली तिमाही में 80% रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की

दिल्ली स्थित पीसी ज्वैलर के कुल 52 शोरूम हैं, जिनमें से 49 कंपनी के स्वामित्व वाले हैं. शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने पहली (अप्रैल-जून) तिमाही को बेहद मजबूत प्रदर्शन किया. सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, कंपनी पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही की तुलना में करीब 80% की सिंगल रेवेन्यू ग्रोथ हासिल करने में सक्षम रही. इसके अलावा, कंपनी ने 2024-25 में अपने बैंकरों के प्रति अपने बकाया लोन को पहले ही 50% से ज्यादा कम कर दिया है

 

डेट फ्री कंपनी होने का लक्ष्य

कंपनी ने कहा, अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में अपने बैंकरों के प्रति बकाया लोन में करीब 7.50% की और कमी की है. साथ ही अपने परिचालन के सभी पहलुओं को नया रूप देने और मजबूत करने का काम जारी रखे हुए है. पीसी ज्वैलर (PC Jeweller) ने कहा कि वह आगामी तिमाहियों में भी असाधारण प्रदर्शन देने को लेकर आशावादी है.

पीसी ज्वैलर ने पिछले वित्त वर्ष में 577.70 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. वित्त वर्ष 2023-24 में इसने 629.36 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया. कंपनी की कुल आय 2024-25 में बढ़कर 2,371.87 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 2023-24 में 669.87 करोड़ रुपये थी.

एक हफ्ते में 35% चढ़ा शेयर

PC Jeweller का शेयर शुक्रवार को 19.10 फीसदी की बढ़त के साथ 16.71 रुपये पर बंद हुआ है. स्टॉक का प्रदर्शन देखें तो एक हफ्ते में यह 35 फीसदी तक बढ़ चुका है. जबकि 2 हफ्ते में 38 फीसदी और एक महीन में 40 फीसदी तक उछला है. पिछले एक साल में शेयर ने 226 फीसदी, 2 साल में 519 फीसदी और 5 साल में 900 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top