Last Updated on July 10, 2025 22:50, PM by Pawan
Tata Elxsi Q1 Results: टाटा ग्रुप की डिजाइन और टेक्निकल सर्विस कंपनी टाटा एलेक्सी का वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट में 21.5 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक मुनाफे के अलावा कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम भी 3.7 फीसदी तक टूट चुका है. यही नहीं, तिमाही आधार पर कंपनी के प्रॉफिट और रेवेन्यू में क्रमशः 16.2 फीसदी और 1.7 फीसदी की गिरावट आई है. गुरुवार को खत्म हुए कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
144.36 करोड़ रुपए नेट प्रॉफिट
टाटा एलेक्सी की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल से जून तिमाही का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 144.36 करोड़ रुपये रहा है. इसके अलावा टैक्स से पहले प्रॉफिट (PBT) 196.3 करोड़ रुपए दर्ज किया. गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 184.08 करोड़ रुपए था. वहीं, कंपनी की ऑपरेशन्स से रेवेन्यू 892.2 करोड़ रुपये रह गया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 926.45 करोड़ रुपये था.
कामकाजी मुनाफा घटा, मार्जिन में आई गिरावट
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कामकाजी मुनाफे के मोर्चे में भी टाटा ग्रुप की इस कंपनी को झटका लगा है. कंपनी का EBITDA 26% गिरकर 186.7 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ये 252.4 करोड़ रुपए था. वहीं, मार्जिन सालाना आधार पर 27.2 फीसदी से घटकर 20.9 फीसदी हो गया है. ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में कंपनी ने तिमाही आधार पर 3.7 की बढ़ोतरी दर्ज की है. वहीं, मीडिया और कम्युनिकेशन और हेल्थकेयर और लाइफसाइंसेज कारोबार में क्रमशः 5.5 फीसदी और 6.7% की गिरावट दर्ज की है.
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान टाटा एलेक्सी का शेयर BSE पर 0.16% या 9.55 अंकों की गिरावट के साथ 6139.65 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.26 % या 16 अंक टूटकर 6,136 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 9080 रुपए और 52 वीक लो 4,700 रुपए है. कंपनी के शेयर में इस साल 9.01% तक गिरावट दर्ज की जा चुकी है. वहीं, पिछले छह महीने में 2.26% और पिछले एक साल में -13.81% रिटर्न दिया है.