Last Updated on July 11, 2025 7:26, AM by
Anand Rathi Wealth Ltd Q1 Results: ब्रोकरेज फर्म और देश की दिग्ज वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड ने बाजार बंद होने के बाद वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को मुनाफे और रेवेन्यू दोनों ही मोर्चों में खुशखबरी मिली है. कंपनी का नेट प्रॉफिट जहां 28 फीसदी बढ़ा है. वहीं, कुल इनकम में 16 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की है. यही नहीं, कंपनी का कामकाजी मुनाफा 30 फीसदी तक बढ़ा है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ है.
94 करोड़ रुपए हुआ कंपनी का नेट प्रॉफिट
आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक 30 जून 2025 को खत्म हुई वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 94 करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछली वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 73.4 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी का कुल रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 245.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 284.3 करोड़ रुपए में पहुंच गई है. कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 87,797 करोड़ रुपए हो गया है.
30 फीसदी बढ़ा कंपनी का कामकाजी मुनाफा
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड का कामकाजी मुनाफा 30.16 फीसदी बढ़कर 138.02 करोड़ रुपए रहा है. वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में यह 106.04 करोड़ रुपए था. वहीं, कामकाजी मुनाफे में बढ़ोतरी के साथ-साथ कंपनी के मार्जिन में भी सुधार हुआ. जून तिमाही में मार्जिन सालाना आधार पर 43.21 फीसदी से बढ़कर 48.55 फीसदी रहा है. पहली तिमाही में कंपनी ने अभी तक के सबसे अधिक 3825 करोड़ रुपए का नेट इनफ्लो हासिल किए. साथ ही 598 नए क्लाइंट भी जोड़े हैं.
सालभर में दिया 2.81% रिटर्न
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड BSE पर 1.04% और 21.90 अंकों की तेजी के साथ 2121.90 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 0.82% या 17.30 अंकों की तेजी के साथ 2,118 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 2,323 रुपए और 52 वीक लो 1,594 रुपए है. कंपनी का शेयर इस साल 7.53% तक चढ़ चुका है. पिछले छह महीने में 1.97% और पिछले एक साल में 2.81% तक रिटर्न दिया है.