Last Updated on July 11, 2025 21:21, PM by Pawan
RVNL Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. रेलवे पीएसयू को साउथ सेंट्रल रेलवे से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर की कुल कीमत 21.32 करोड़ रुपए है. गौरतलब है कि RVNL को पिछले सात दिन में मिला ये दूसरा ऑर्डर है. इससे पहले पांच जुलाई को रेलवे पीएसयू को दक्षिण रेलवे से ऑर्डर मिला था. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र के दौरान RVNL का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
ऑर्डर के तहत ये काम करेगी RVNL
RVNL की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे के विजयवाड़ा डिविजन में रेलवे लाइनों के ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE) सिस्टम को अपग्रेड करने का काम दिया गया है. इसमें मौजूदा 1x25kV सिस्टम को 2x25kV एटी फीडिंग सिस्टम में बदलने का काम शामिल है. यह प्रोजेक्ट दुव्वाडा-राजमुंदर और सामलकोट-काीनाडा पोर्ट सेक्शन के बीच कुल 195.5 रूट किलोमीटर में फैला हुआ है. काम में डिजाइन, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग जैसी जिम्मेदारियां भी RVNL के पास ही होगी. RVNL को ये ऑर्डर 24 महीने यानी दो साल के अंदर पूरा करना होगा.
दक्षिण रेलवे से मिले ऑर्डर की डीटेल
दक्षिण रेलवे से मिले ऑर्डर के तहत कंपनी सेलम डिवीजन में इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 1X25 KW से 2×25 KW में अपग्रेड करेगी. कंपनी को यह काम सेलम जंक्शन से पोदनूर जंक्शन और इरुगुर कोयंबटूर जंक्शन के सेक्शन में करना होगा. इस अपग्रेडेशन का मकसद 3000 मीट्रिक टन लोडिंग के टारगेट को पूरा करना है. इस ऑर्डर की कुल 143 करोड़ रुपए है और कंपनी ये काम अगले 24 महीने में पूरा करेगी.
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान BSE पर रेलवे पीएसयू का शेयर BSE पर 0.14% या 0.55 अंकों की गिरावट के साथ 384.10 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर कंपनी का शेयर 0.97% या 3.75 अंक टूटकर 380.95 रुपए पर बंद हुआ है. रेलवे पीएसयू का 52 वीक हाई 647 रुपए और 52 वीक लो 305 रुपए है. इस साल कंपनी का 11.01 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में शेयर ने 6.43% और सालभर में -39.53% रिटर्न दिया है.