Last Updated on जुलाई 11, 2025 21:18, अपराह्न by Pawan
Glenmark Pharmaceuticals Share Rally: स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को गिरावट रही। वहीं कई ऐसे भी शेयर रहे जिनमें खूब तेजी आई। इन्होंने गिरते बाजार में निवेशकों को मुनाफा दिया।
कंपनी में म्यूचुअल फंड की कितनी हिस्सेदारी?
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार ग्लेनमार्क में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी जून 2023 में 9.11% थी। यह मार्च 2025 तक बढ़कर 14.60% हो गई। मार्च 2025 तक की जानकारी के अनुसार, कंपनी के प्रमोटरों के पास लगभग 46% शेयर हैं। वहीं विदेशी निवेशकों के पास करीब 23.16% शेयर हैं। पब्लिक शेयरहोल्डिंग डेटा बताता है कि छोटे निवेशकों की हिस्सेदारी जून 2023 में 9.99% थी। यह मार्च 2025 में घटकर 7.69% हो गई है। इसमें उन व्यक्तिगत शेयरधारकों को शामिल किया गया है जिनके पास 2 लाख रुपये तक की शेयर पूंजी है।
शानदार रहा है प्रदर्शन
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स कंपनी का पिछला रिटर्न भी काफी शानदार रहा है। एक महीने में इसने 30 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। वहीं बात अगर एक साल के रिटर्न की करें तो यह 50 फीसदी से ज्यादा रहा है।
लॉन्ग टर्म में भी इसने निवेशकों की जेबें भर दी हैं। 5 साल में इस शेयर ने 400 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। अगर आपने 5 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज 5 लाख रुपये होती। यानी आपको एक लाख रुपये के निवेश पर 4 लाख रुपये का प्रॉफिट हो चुका होता।
ऑल टाइम में रेकॉर्ड रिटर्न
इस शेयर ने ऑल टाइम में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। फरवरी 2000 में इस शेयर की कीमत करीब 25 रुपये थी। अब यह शेयर 2181.55 रुपये पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में इसने इन 25 सालों में निवेशकों को 8600 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।
अगर आपने 25 साल पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो वह रकम बढ़कर 87 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको 25 साल में एक लाख रुपये के निवेश पर 86 लाख का फायदा हो चुका होता।
डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें। क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।