Uncategorized

डी-मार्ट को पहली-तिमाही में ₹773 करोड़ का मुनाफा: रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹16,360 करोड़; इस साल कंपनी का शेयर 16% चढ़ा

डी-मार्ट को पहली-तिमाही में ₹773 करोड़ का मुनाफा:  रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹16,360 करोड़; इस साल कंपनी का शेयर 16% चढ़ा

Last Updated on जुलाई 11, 2025 21:12, अपराह्न by Pawan

 

रिटेल चेन डी-मार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 773 करोड़ रुपए का मुनाफा (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर यह फ्लैट रहा। पिछले साल की समान तिमाही में भी कंपनी को ₹773 करोड़ का ही मुनाफा हुआ था।

 

अप्रैल-जून तिमाही में डी-मार्ट ने ऑपरेशन से ₹16,360 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया, सालाना आधार पर यह 16.28% बढ़ा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू ₹14,069 करोड़ रहा था। वस्तुओं और सेवाओं के बेचने से मिलने वाला पैसा रेवेन्यू या राजस्व होता है।

एक साल में 12% गिरा डी-मार्ट का शेयर

नतीजे जारी करने से पहले शुक्रवार 11 जुलाई को एवेन्यू सुपरमार्ट (डी-मार्ट) का शेयर 2.40% गिरकर 4,069 के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर 5 दिन में 5%, एक महीने में 1% और एक साल में 17% गिरा है। हालांकि, बीते 6 में यह 16% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 14% का रिटर्न दिया है।

सुपरमार्केट चेन डी-मार्ट के फाउंडर हैं दमानी

सुपरमार्केट चेन डी-मार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी हैं। उन्होंने डी-मार्ट की शुरुआत 2002 में मुंबई के पवई इलाके से की थी। यहां उन्होंने डी-मार्ट का पहला स्टोर ओपन किया था। 1999 में दमानी ने नई मुंबई के नेरुल में ‘अपना बाजार’ की एक फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी, पर उन्हें यह मॉडल जमा नहीं था।

डी-मार्ट ने 2017 में शेयर बाजार में डेब्यू किया था

डी-मार्ट सुपरमार्केट चेन को एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (ASL) ऑपरेट करती है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स के CEO नेविल नोरोन्हा हैं। 68 साल के राधाकिशन दमानी की कंपनी डी-मार्ट ने 2017 में शेयर बाजार में डेब्यू किया था।

डी-मार्ट 21 मार्च 2017 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी, उस दिन कंपनी मार्केट कैप 39,988 करोड़ रुपए था। अब कंपनी का मार्केट कैप 2.65 लाख करोड़ रुपए है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top