Last Updated on जुलाई 17, 2025 15:52, अपराह्न by
कभी अडानी ग्रुप की कंपनी रही AWL Agri Business में अडानी की हिस्सेदारी लगातार कम हो रही है। कंपनी में फिर से अडानी ग्रुप ने 20 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। यह सौदा 7,150 करोड़ रुपये में हुआ है।
उछल गया शेयर
इस खबर के आने के बाद AWL के शेयर में उछाल आया। BSE में शेयर 8% से ज्यादा बढ़कर 283.85 रुपये पर पहुंच गया। अडानी ग्रुप FMCG कारोबार से बाहर निकलना चाहता है। इसलिए उन्होंने यह हिस्सेदारी बेची है। इसके शेयर कल 262.35 रुपये पर बंद हुए थे। आज सुबह भी यह 263.25 रुपये पर खुले थे।
पहले भी बेचा था शेयर
इस साल जनवरी में भी अडानी ने इस कंपनी में अपनी 13.5% हिस्सेदारी बेची थी। उन्होंने OFS (Offer for Sale) के जरिए 4,850 करोड़ रुपये में शेयर बेचे थे। तब भी शेयर का भाव 275 रुपये प्रति शेयर था।
अब विल्मर सबसे बड़ी शेयरहोल्डर
विल्मर इंटरनेशनल अब AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है। उनके पास कंपनी की लगभग 64% हिस्सेदारी होगी। कंपनी में अडानी ग्रुप की हिस्सेदारी घटकर लगभग 11% रह जाएगी। आज की हिस्सेदारी बिक्री अडानी ग्रुप की FMCG कारोबार से बाहर निकलने की योजना का हिस्सा है।