Last Updated on July 18, 2025 3:48, AM by Pawan
Afcons Infrastructure Ltd Order: शापूरजी पालोनजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Afcons Infrastructure Limited) पर बाजार बंद होने के बाद बड़ा अपडेट आया है. कंपनी के हाथ विदेश से एक बड़ा ऑर्डर लगा है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी ने क्रोएशिया रिपब्लिक में दो बड़े हाईवे प्रोजेक्ट्स के लिए L1 बिडर बनी है. यानी कंपनी ने सबसे कम बोली लगाकर ये ठेका हासिल किया है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ.
4535.44 करोड़ रुपए का ऑर्डर
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक इस ऑर्डर की कुल कीमत 455.05 मिलियन यूरो यानी 4535.44 करोड़ रुपए है. ये ठेका कंपनी को क्रोएशियन हाईवेज लिमिटेड द्वारा दिया गया है. कंपनी के मुताबिक उसे दो अलग-अलग पैकेज के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला घोषित किया है. ये प्रोजेक्ट्स जाग्रेब-स्पिलट-डबरोवनिक नाम के A1 मोटरवे का हिस्सा है. पैकेज J324/23 के तहत 9 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत वैट के बिना 2398 करोड़ रुपए है.
11.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की जानकारी के मुताबिक पैकेज J325/23 के तहत 11.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शामिल है. इसकी अनुमानित बिना वैट के 2,137 करोड़ रुपए है. कंपनी के मुताबिक, दोनों प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 42 महीने यानी साढ़े तीन साल की समय सीमा तय की गई है. कंपनी के मुताबिक ये समय सीमा प्रोजेक्ट का औपचारिक लेटर ऑफ अवॉर्ड मिलने के बाद से ही प्रभावी हो जाएगी.
लाल निशान पर बंद हुआ शेयर
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड का शेयर गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान 0.69% या 2.90 अंकों की गिरावट के साथ 416.55 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.86 % या 3.60 अंक टूटकर 415.85 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 570 रुपए और 52 वीक लो 398 रुपए है. इस साल अब Iतक कंपनी का शेयर 22.93% तक टूट चुका है. वहीं, पिछले छह महीने में 20.06% और पिछले एक साल में 12.30% तक कमजोर हो चुका है.