Last Updated on July 18, 2025 22:08, PM by Pawan
IRCON Order: नवरत्न रेलवे पीएसयू इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) को बाजार बंद होने के बाद एक साथ तीन बड़े ऑर्डर मिले हैं. इस ऑर्डर से न केवल इरकॉन की ऑर्डर बुक मजबूत हुई है बल्कि सोमवार को बाजार खुलने के बाद इस रेलवे स्टॉक पर एक्शन दिखना तय है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इन ऑर्डर की कुल कीमत 1700 करोड़ रुपए है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में रेलवे पीएसयू का शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
RVNL से मिला 529 करोड़ रुपए का ऑर्डर
IRCON की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को पहला ऑर्डर एक दूसरी नवरत्न रेलवे पीएसयू रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से मिला है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी मध्य प्रदेश में एक नई रेलवे लाइन बनाएगी. यह प्रोजेक्ट इंदौर-बुदनी सेक्शन के बीच बनाया जाएगा. इसमें इरकॉन की हिस्सेदारी लगभग 70 फीसदी होगी, जिसकी कीमत लगभग 529 करोड़ रुपए होगी. रेलवे पीएसयू प्रोजेक्ट को लगभग तीन साल यानी 36 महीने में पूरा होगा.
MMRDA से मिले दो बड़े बॉर्डर
IRCON को दो दूसरे ऑर्डर मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) से मिला है. पहला ऑर्डर मुंबई मेट्रो की लाइन 6 क लिए है. ये लाइन स्वामी समर्थ नगर को विखरोली से जोड़ेगी. इसमें पावर सप्लाई, ट्रैक्शन, लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने जैसे काम है.इस ऑर्डर की कुल कीमत 642 करोड़ रुपए है. वहीं, दूसरा ऑर्डर मुंबई मेट्रो की लाइन 5 के लिए मिला है. इसमें सब-स्टेशन बनाने, केबल को बिछाने और स्टेशनों पर दूसरे इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल काम किए जाने है. इस ऑर्डर की कुल कीमत 471 करोड़ रुपए है.
सालभर में 40 फीसदी तक टूटा शेयर
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान IRCON का शेयर BSE पर 1.45% या 2.75 अंक टूटकर 186.95 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 1.60% या 3.04 अंक कमजोर होकर 186.74 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 329.50 रुपए और 52 वीक लो 134.24 रुपए है. इस साल अब तक रेलवे स्टॉक 14.28% और पिछले छह महीने में 14.70% तक टूट चुका है. वहीं, सालभर में इसमें 40.30% की गिरावट दर्ज की जा चुकी है.