Uncategorized

इन पेनी स्टॉक में लगी आग, 10 रुपये से कम कीमत ये शेयर बने रॉकेट, रोजाना छू रहे अपर सर्किट

इन पेनी स्टॉक में लगी आग, 10 रुपये से कम कीमत ये शेयर बने रॉकेट, रोजाना छू रहे अपर सर्किट

Last Updated on जुलाई 21, 2025 12:52, अपराह्न by

Penny Stocks Upper Circuit Share: सोमवार सुबह शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव रहा। वहीं दो पेनी स्टॉक ऐसे रहे जो अपर सर्किट पर पहुंच गए। इसकी कीमत 10 रुपये से कम है।

पेनी स्टॉक्स का शानदार रिटर्न
 
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में सोमवार सुबह काफी उतार-चढ़ाव रहा। वहीं कुछ ऐसे पेनी स्टॉक रहे जो मार्केट खुलते ही अपने अपर सर्किट पर पहुंच गए। इन्हीं में दो पेनी स्टॉक ऐसे हैं जिन्होंने पिछले एक महीने में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। इनमें पिछले काफी समय से अपर सर्किट लग रहा है। इनकी कीमत 10 रुपये से कम है। इनमें नाम एवांस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Avance Technologies Ltd) और पदम कॉटन यार्न्स लिमिटेड (Padam Cotton Yarns Ltd) हैं।एवांस टेक्नोलॉजीज का शेयर सोमवार सुबह 1.64% की तेजी के साथ 1.24 रुपये पर खुला। हालांकि यह अपने अपर सर्किट (2 फीसदी) से कुछ नीचे रहा। इसमें पिछले कई दिनों से अपर सर्किट लग रहा है। वहीं पदम कॉटन यार्न्स शेयर करीब 2 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 6.45 रुपये पर खुला। इन दोनों शेयर में पिछले एक महीने में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।
एंथम बायोसाइंस के निवेशक पहले दिन ही झूम गए, 27 फीसदी बढ़ कर लिस्ट हुए शेयर

Avance Technologies Ltd

एवांस टेक्नोलॉजीज के शेयर ने निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में इसमें 65 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। एक महीने पहले इसकी कीमत 74 पैसे थी। अब यह कीमत 1.24 रुपये है। ऐसे में एक महीने में इसमें करीब 68 फीसदी का उछाल आया है। हालांकि इसका एक साल का रिटर्न करीब 41 ही रहा है। हालांकि इससे पहले इसमें तेजी रही है।

Padam Cotton Yarns Ltd

पदम कॉटन के शेयर ने भी एक महीने में निवेशकों को खुश कर दिया है। एक महीने में इसका रिटर्न करीब 61 फीसदी रहा है। एक महीने पहले इसकी कीमत 4 रुपये थी। अब 6.45 रुपये है। अगर आपने एक महीने पहले इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो उनकी वैल्यू आज 1.61 लाख रुपये होती। हालांकि इस शेयर का पिछला रेकॉर्ड काफी खराब है। पिछले 6 महीने में इसमें करीब 45 फीसदी की गिरावट आई है। इसका 52 हफ्ते का हाई 12.76 रुपये रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top