Last Updated on जुलाई 25, 2025 17:40, अपराह्न by
Waste Management: गुजरात की एग्री बिजनेस की कंपनी आईएफएल इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने आर्गेनिक वेस्ट मैनेजमेंट इंडस्ट्री में प्रवेश की घोषणा की है। इस समय वेस्ट मैनजमेंट इंडस्ट्री की बड़ी चर्चा हो रही है। शायद यही वजह है कि यह कंपनी इसी क्षेत्र में नया वेंचर लगाने का मन बनाया है। इस कंपनी ने पिछले पांच साल में शेयरहोल्डर्स को 457 फीसदी का रिटर्न दिया है।
क्या है घोषणा
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक खबर के मुताबिक आईएफएल इंटरप्राइजेज लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स की कल ही बैठक हुई है। इस दौरान बोर्ड ने पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ क्षेत्रों में स्ट्रेटेजिक डाइवर्सिफिकेशन करने का मतव्य जताया। इसी के तहत जैविक कचरा प्रबंधन (Organic waste management) एवं रिसाइक्लिंग कारोबार (Recycling Business) में प्रवेश को मंजूरी दी है। माना जा रहा है कि यह नया वेंचर कंपनी की अपने पोर्टफोलियो में डाइवर्सिफिकेशन लाने और उभरते तथा उच्च-मांग वाले क्षेत्रों में कारोबार बढ़ाने में मदद करेगा।
तेजी से बढ़ रही है यह इंडस्ट्री
जैविक कचरा प्रबंधन एवं रिसाइक्लिंग उद्योग (Organic Waste Management Industry ) के अगले पांच वर्षों में 10-12% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ने का अनुमान है। यही वजह है कि कंपनी ने इस उद्यम पर दांव लगाया है। इसके बोर्ड का मानना है कि यह उद्यम सरकुलर इकोनॉमी (Circular Economy) मॉडल की ओर वैश्विक बदलाव और कचरा न्यूनीकरण, ऊर्जा पुनर्प्राप्ति और हरित शहरी बुनियादी ढाँचे पर भारत के बढ़ते ध्यान के अनुरूप है।
क्या है सरकुलर इकोनॉमी
सरकुलर इकोनॉमी ऐसा इकोनॉमिक मॉडल है जिसका उद्देश्य कचरे और प्रदूषण पर लगाम लगाना है। कुछ इस तरह की प्रक्रिया अपनानी है कि कम से कम प्रदूषण हो और कम से कम कचरा निकले। इस प्रक्रिया में संसाधनों का बेहतर उपयोग और प्राकृतिक साधनों पर अधिक से अधिक निर्भरता को बढ़ावा दिया जाता है।
अगले सप्ताह फिर होगी बैठक
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स की 29 जुलाई 2025 को बैठक होने की उम्मीद है। इस बैठक में जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा।
मल्टीबैगर स्टॉक है आईएफएल इंटरप्राइजेज
शेयर बाजार में रिटर्न को पैमााना माना जाए तो पिछले कुछ साल में इसने शेयरधारकों को खूब रिटर्न दिया है। इस सप्ताह आज को छोड़ दें तो बीते कई दिनों तक इसके शेयरों में अपर सर्किट लगा है। हालांकि पिछले एक महीने में यह शेयर 8.62 फीसदी गिरा है लेकिन यदि पिछले तीन महीने की बात करें तो इसने 55.88 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले पांच साल में शेयर का रिटन 457.89 फीसदी रहा है।