Uncategorized

ABB India Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 20% गिरा, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

ABB India Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा 20% गिरा, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

Last Updated on अगस्त 2, 2025 21:59, अपराह्न by Pawan

ABB India Q1 Results: इलेक्ट्रिफिकेशन और ऑटोमेशन कंपनी ABB India ने शनिवार, 2 अगस्त को जून तिमाही के नतीजे जारी किए। इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 20.7% घटकर ₹351.7 करोड़ रहा। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹443.5 करोड़ था।

EBITDA में गिरावट, मार्जिन भी घटा

ABB India का EBITDA सालाना आधार पर 27% घटकर ₹441 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन भी घटकर 13% रह गया, जबकि पिछले साल यह 19.2% था।

ABB India के मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव शर्मा ने कहा, “हालांकि इस तिमाही में फॉरेक्स वोलैटिलिटी और कुछ एकमुश्त वजहों से मुनाफे पर असर पड़ा, लेकिन हमने लगातार 11वीं तिमाही में डबल-डिजिट PAT मार्जिन बनाए रखा है।”

रेवेन्यू बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

रेवेन्यू के मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा। यह सालाना आधार पर 12.2% बढ़कर ₹3175.4 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹2831 करोड़ था। बोर्ड ने ₹2 के फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर पर ₹9.77 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

ऑर्डर बुक घटी, दो सेगमेंट कमजोर

जून तिमाही के दौरान ABB India को कुल ₹3036 करोड़ के ऑर्डर मिले, जो पिछली तिमाही से कम है। कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में ऑर्डरिंग एक्टीविटीज में कुछ सुस्ती रही और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में अवसर मिलेजुले रहे। प्रोसेस ऑटोमेशन, रोबोटिक्स और डिस्क्रीट ऑटोमेशन सेगमेंट में कमजोरी देखी गई।

दूसरी छमाही में स्थिति मजबूत

ABB India को भरोसा है कि 2025 की दूसरी छमाही में उसकी रणनीतिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। कंपनी का कहना है कि उसका पोर्टफोलियो देश की एनर्जी ट्रांसमिशन, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और निर्माण प्रतिस्पर्धा जैसी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से मेल खाता है।

ABB India के शेयरों का हाल

ABB India के शेयर शुक्रवार, 1 अगस्त को 2.29% की गिरावट के साथ 5,384.00 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक 3.59% ऊपर गया है। हालांकि, स्टॉक पिछले 1 साल में 28.96% नीचे आया है। ABB India का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपये है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top