Last Updated on अगस्त 4, 2025 20:01, अपराह्न by Pawan
Sona Comstar June Quarter Results: लगातार सुर्खियों में छाई सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 124.71 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 141.95 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 प्रतिशत गिरकर 853.90 करोड़ रुपये रहा। जून 2024 तिमाही में यह 891.17 करोड़ रुपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में कुल खर्च 720.67 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 711.11 करोड़ रुपये के थे।
गाड़ियों के लिए कलपुर्जे बनाने वाली Sona Comstar के चेयरमैन संजय कपूर की 12 जून 2025 को लंदन में पोलो खेलते समय मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। बाद में ऐसी खबरें आईं कि पोलो खेलते वक्त उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिसके कारण उन्हें एलर्जी हुई और दिल का दौरा पड़ा। कपूर के पीछे उनके 30000 करोड़ रुपये के बिजनेस एंपायर को लेकर पारिवारिक विवाद छिड़ा हुआ है।