Last Updated on अगस्त 5, 2025 23:07, अपराह्न by Pawan
Stocks to Watch: बुधवार 6 अगस्त को शेयर बाजार में 10 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ा एक्शन दिख सकता है। इसकी वजह तिमाही नतीजे, डिविडेंड और कॉर्पोरेट एक्शन हैं। जानिए बुधवार के कारोबारी सत्र में कौन-से 10 स्टॉक ट्रेडर्स और निवेशकों के रडार पर रहेंगे।
Gland Pharma
फार्मा कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 49.9% बढ़कर ₹215.4 करोड़ पर पहुंच गया है। इस दौरान आय में 7.4% की वृद्धि दर्ज की गई। EBITDA में भी 39% का उछाल देखने को मिला, जबकि मार्जिन 19% से बढ़कर 24.4% हो गया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।