Last Updated on अगस्त 8, 2025 7:22, पूर्वाह्न by Pawan
Signature Global Q1 Results: BSE 500 में शामिल Realty कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है. कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद जारी नतीजों में बताया है कि कंपनी के रेवेन्यू में भी 118 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा कंपनी ने दमदार प्री-सेल्स का भी आंकड़ा दर्ज किया है. सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप कुमार के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की मजबूत गति के आधार पर वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में ये दमदार नतीजे आए हैं. वहीं, आने वाले महीनों में कंपनी कई नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च करने जा रही है. गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
386% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 118% की बढ़ोतरी
सिग्नेचर ग्लोबल की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 386% बढ़कर 34 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा महज 7 करोड़ रुपए था. इसके अलावा कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 118% की शानदार बढ़त के साथ 870 करोड़ रुपए हो गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 400 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू में ये बढ़ोतरी प्रोजेक्ट्स के सही वक्त में पूरा होने के कारण है.
दोगुनी हुई कंपनी की इनकम
-
- सिग्नेचर ग्लोबल की टोटल इनकम दोगुना से ज्यादा बढ़कर 898.35 करोड़ रुपए हो गई है.
-
- वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 427.98 करोड़ रुपए थी.
मजबूत प्री-सेल्स
-
- कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 2640 करोड़ रुपए की मजबूत प्री सेल्स हासिल की है.
प्रोजेक्ट डिलीवरी
-
- कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 1.57 करोड़ वर्ग फुट का रियल एस्टेट डेवलपमेंट पूरा किया है.
33.18 करोड़ रुपए कामकाजी मुनाफा
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड कामकाजी मुनाफा 33.18 करोड़ रुपए रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 1.48 करोड़ रुपए का कामकाजी नुकसान हुआ था. 30 जून 2025 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 13% से घटकर 12% हो गया है.
नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च
-
- सिग्नेचर ग्लोबल ने पहली तिमाही में गुरुग्राम के सदर्न पेरिफेरल रोड पर स्थित प्रीमियम प्रोजेक्ट Cloverdale SPR का सफल लॉन्च किया है.
कंपनी का औसत बिक्री मूल्य
-
- रियल्टी कंपनी का औसत बिक्री मूल्य सुधरकर 16296 रुपए प्रति वर्ग फुट हो गया है. वित्त वर्ष 25 में 12457 रुपए प्रति वर्ग फुट था.
9.96 एकड़ का भूमि अधिग्रहण
-
- सिग्नेचर ग्लोबल ने सोहाना में 9.96 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया है. इसमें लगभग 5.3 लाख वर्ग फुट के डेवलपमेंट की क्षमता है.
पहली तिमाही के वित्तीय हाइलाइट्स
| विवरण (अरब रुपये में) | Q1 FY26 | Q1 FY25 | बदलाव (YoY %) | Q4 FY25 | बदलाव (QoQ %) | FY25 |
| परिचालन से राजस्व | 8.7 | 4 | 118% | 5.2 | 67% | 25 |
| एकीकृत शुद्ध लाभ (PAT) | 0.34 | 0.07 | 386% | 0.61 | -44% | 1.01 |
| समायोजित सकल लाभ मार्जिन | 27% | 28% | – | 45% | – | 31% |
| समायोजित EBITDA मार्जिन | 12% | 13% | – | 25% | – | 14% |
सपाट बंद हुआ सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर
गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर BSE पर 0.91% या 10.20 अंकों की गिरावट के साथ 1107.30 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर ये रियल्टी स्टॉक सपाट 1,118 रुपए पर बंद हुआ. कंपनी का 52 वीक हाई 1,647.00 रुपए और 52 वीक लो 1,010.80 रुपए है. इस साल अब तक सिग्नेचर ग्लोबल का शेयर 17.37% तक टूट चुका है. पिछले 6 महीने में कंपनी का शेयर 11.45% और सालभर में 21.77% तक कमजोर हो चुका है.
खबर से जुड़े FAQs
सवाल: सिग्नेचर ग्लोबल का वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कितना मुनाफा हुआ?
जवाब: सिग्नेचर ग्लोबल का मुनाफा अप्रैल से जून की तिमाही में 34 करोड़ रुपए रहा है.
सवाल: कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर कितनी बढ़ोतरी हुई?
जवाब: सिग्नेचर ग्लोबल के मुनाफे में सालाना आधार पर 386 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
सवाल: सिग्नेचर ग्लोबल का रेवेन्यू परफॉर्मेंस कैसा रहा?
जवाब: सिग्नेचर ग्लोबल का रेवेन्यू 118% बढ़कर 870 करोड़ रुपए हो गया है.
सवाल: सिग्नेचर ग्लोबल की जून तिमाही में प्री-सेल्स कितनी रही है?
जवाब: सिग्नेच ग्लोबल की वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 2640 करोड़ रुपए प्री-सेल्स रही है.
सवाल: सिग्नेचर ग्लोबल ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कितने प्रोजेक्ट्स डिलीवर किए हैं?
जवाब: सिग्नेचर ग्लोबल ने जून तिमाही में 1.57 करोड़ वर्ग फुट के प्रोजेक्ट्स की सफल डिलीवरी की है.