Last Updated on अगस्त 8, 2025 16:12, अपराह्न by Pawan
Defence PSU Stocks: शेयर बाजार 6 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है. निफ्टी में करीब 250 अंकों की गिरावट आई है, जबकि सेंसेक्स 840 अंक लुढ़का है. बाजार में कमजोरी के बीच नवरत्न डिफेंस पीएसयू (Navratna Defence PSU) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के लिए बड़ी खबर है. सरकारी एयरोस्पेस एंड डिफेंस कंपनी BEL को ₹6,500-7,000 करोड़ की डील मिल सकती है.
डील के तहत क्या करेगी कंपनी?
सूत्रों के मुताबिक, सेना ने डिफेंस पीएसयू स्टॉक (Defence PSU Stocks) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics Ltd) इस डील के तहत शत्रुघ्न और समघात EW सिस्टम के लिए RFP दिया है.
EW सिस्टम के लिए 6,500-7,000 करोड़ की डील संभव है. सेना को इलेक्ट्रॉनिक्स वारफेयर सिस्टम्स की जरूरत है.
BEL- ₹6500-7000 करोड़ की डील संभव
BEL को मिल सकती है ₹6500-7000 करोड़ की डील
सेना ने शत्रुघ्न EW सिस्टम के लिए RFP दिया
जल्द समघात EW सिस्टम के लिए भी RFP
BEL बनाएगी शत्रुघ्न और समघात EW सिस्टम
EW सिस्टम के लिए `6500-7000 Cr की डील संभव
सेना को इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम की जरूरत
BEL को मिल सकती है ₹6500-7000 Cr की डील
कंपनी बनाएगी शत्रुघ्न और समघात EW सिस्टम@AnuveshRath से जानिए क्या है पूरी खबर? #BEL #StockMarket @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/7L0IfZ5oUc
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 8, 2025
BEL Q1 Results
डिफेंस पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) का पहली तिमाही का नतीजा जारी हो चुका है.
Net Profit:अप्रैल-जून तिमाही में डिफेंस स्टॉक (Defence Stocks) का मुनाफा 25 फीसदी बढ़कर 969.13 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 776.14 करोड़ रुपये था.
Revenue:इस दौरान डिफेंस कंपनी का रेवेन्यू 5.2 फीसदी चढ़कर 4,416.83 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इस तिमाही में 4,198.77 करोड़ रुपये था.
EBITDA:डिफेंस कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 32.2 फीसदी बढ़कर 1,240.4 करोड़ रुपये रहा.
EBITDA Margin:पहली तिमाही में EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 22.3 फीसदी से बढ़कर 28.1 फीसदी हो गया. इसमें करीब 6 फीसदी की बढ़त आई
BEL: ऑर्डर बुक
1 जुलाई 2025 तक डिफेंस कंपनी का ऑर्डर बुक 74,859 करोड़ रुपये है.
BEL Dividend Details
डिफेंस कंपनी BEL के बोर्ड ने निवेशकों के लिए डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोर्ड ने 1 रुपये फेस वैल्यू पर 0.90 रुपये यानी 90% फाइनल डिवडेंड डिविडेंड की घोषणा की है.