Last Updated on अगस्त 8, 2025 20:09, अपराह्न by Pawan
टाटा मोटर्स ने आज चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का परिणाम जारी कर दिया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 3,924 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि पिछले इसी तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रोफिट 10,500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रहा था।
क्या है शेयर का भाव
आज शेयर बाजार में मंदड़ियों का दबदबा रहा। शुक्रवार को बाजार बंद होते वक्त बीएसई सेंसेक्स 765 अंक लुढ़क गया था। इसी दौरान टाटा मोटर्स का शेयर भी 2.19 फीसदी या 14.20 रुपये घट कर 633.30 रुपये पर बंद हुआ। कल इसका शेयर 647.50 रुपये पर बंद हुआ था।
विश्लेषकों को चौंकाया
टाटा मोटर्स के परिणाम ने विश्लेषकों और शेयर बाजार के जानकारों को चौंका दिया है। शेयर बाजार के जानकारों ने अनुमान लगाया था कि कंपनी को इस तिमाही के दौरान लगभग 3,408 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा। इसके मुकाबले कंपनी का मुनाफा उनके अनुमान से थोड़ा बेहतर रहा है।
क्या रही कंपनी की कमाई
इस साल अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल इसी तिमाही में यह आंकड़ा 1.07 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह, कंपनी की कमाई में 0.3% की मामूली गिरावट आई है। इस मामले में भी कंपनी ने विश्लेषकों के अनुमान को धता बताया है। विश्लेषकों का कहना था कि इस तिमाही टाटा मोटर्स के रेवेन्यू में 8.7 फीसदी की गिरावट हो सकती है। इस दौरान कंपनी EBITDA भी साल दर साल 36 फीसदी गिर कर 9,700 करोड़ रुपये रहा है।
क्या कारण रहे गिरावट के
टाटा मोटर्स का कहना है कि अभी मोटर वाहन बाजार में डिमांड कमजोर रहने की आशंका है। इसलिए कंपनी का ध्यान अपने कारोबार को मजबूत करने पर है। साथ ही, कंपनी “ब्रांड का फायदा उठाकर, बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और लागत कम करके” टैरिफ के असर को कम करने की कोशिश करेगी। टाटा मोटर्स ने कहा कि उनके कारोबार पर वॉल्यूम में गिरावट का असर पड़ा है। इस दौरान कंपनी के सभी व्यवसायों में गिरावट आई है। जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) में मुनाफा कम हुआ है। कंपनी ने बताया है कि डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ (tariff) का असर लग्जरी (luxury) ऑटोमेकर की कमाई पर पड़ा है।
चुनौतीपूर्ण रहेगी मांग
टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग (exchange filing) में कहा, “मांग की स्थिति चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है। हम कारोबार की बुनियादी बातों को मजबूत करने पर ध्यान देंगे। टैरिफ के असर को कम करने के लिए ब्रांड (brand) की ताकत का इस्तेमाल करेंगे। इससे बेहतर मिक्स (mix) मिलेगा और योगदान मार्जिन (contribution margins) को सुधारने के लिए कदम उठाए जाएंगे।”
कठिन परिस्थितियों में भी मुनाफा कमाया
कंपनी के तिमाही प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए टाटा मोटर्स के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (Chief Financial Officer) पीबी बालाजी ने बताया, “कठिन परिस्थितियों के बावजूद, कारोबार ने मजबूत बुनियादी बातों के साथ मुनाफा कमाया। टैरिफ को लेकर स्थिति साफ होने और त्योहारों की मांग बढ़ने से हम प्रदर्शन को बेहतर करने और पूरे पोर्टफोलियो (portfolio) में गति लाने का लक्ष्य बना रहे हैं। अक्टूबर 2025 में होने वाले डिमर्जर (demerger) को देखते हुए हमारा ध्यान दूसरी छमाही में मजबूत प्रदर्शन करने पर है।”