Last Updated on अगस्त 9, 2025 14:31, अपराह्न by Pawan
बाजार की आगे की चाल पर नजर डालें टाटा म्यूचुअल फंड के CIO मिहिर वोरा ने कहा कि Q1 के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। बाजार को उम्मीद है कि सेकेंड हाफ में हमारे डॉमेस्टिक इकोनॉमी में डिमांड रिवाइवल होगा । इसलिए अर्निंग सीजन के कारण बाजार नीचे जा रहा है यह कहना उचित नहीं है। बाजार में गिरावट की मुख्य वजह ग्लोबल फैक्टर के कारण आई है। ट्रंप टैरिफ को लेकर बाजार में बढ़ती अनिश्चितता ने बाजार में उतार-चढ़ाव ला रही है। उन्होंने आगे कहा कि टैरिफ डील निगोशिएशन को लेकर अभी तक पूरी तरह से स्पष्टता नहीं होने के कारण अनिश्चितता बनी हुई है। इन्ही कारणों से इकोनॉमी रिकवरी थोड़ी नाजूक स्थिति में है। यहीं कारण है कि इकोनॉमी में स्लोडाउन आ सकता है।
मिहिर वोरा ने आगे कहा कि प्रमोटर्स सेलिंग की बात करें तो बाजार जब भी एक नए पीक पर आती है तो प्रमोटर्स की बिकवाली होती है। एफआईआई का बिहेवियर करेंसी लिंक्ड भी होता है। लास्ट ईयर जब डॉलर मजबूत हो रहा था एफआईआई की आउटफ्लो आया था जैसे ही डॉलर में कमजोर आई एफआईआई की बिकवाली कम हुई और खरीदारी देखने को मिली। एक बार ट्रंप टैरिफ की परेशानी बाजार से हट जाएगी तो एफआईआई की खरीदारी फिर से देखने को मिलेगी। क्योंकि अन्य देशों की तुलना में भारत की ग्रोथ काफी अच्छी है।
मिहिर वोरा ने आगे कहा कि जिस तरह से बाजार करेक्ट हो रहा है उसे देख कहा जा सकता है कि बाजार यहां से थोड़ा और करेक्शन दिखा सकता है। ऐसे में बाजार में अच्छा रिटर्न बनाने के लिए इंडेक्स के बजाए चुनिंदा स्टॉक्स में निवेश किया जा सकता है। क्योंकि इंडेक्स की तुलना में चुनिंदा स्टॉक्स आगे अच्छा रिटर्न देगा।
किन सेक्टर में हैं मौके
डिफेंस सेगमेंट पर बात करते हुए मिहिर वोरा ने कहा कि डिफेंस सेक्टर पर सरकार का लॉन्ग टर्म प्लान सेक्टर के लिए काफी अच्छा है। पिछले 2 महीने में इस सेक्टर में ऑर्डर की संख्या में इजाफा हुआ है। स्ट्रक्चर्ली देखें तो सेक्टर लॉन्ग टर्म ग्रोथ का सेक्टर हो चुका है। डिफेंस सेक्टर में ना केवल लॉर्ज पीएसयू स्टॉक बल्कि काफी सारी प्राइवेट कंपनियां भी आने वाले 5-10 सालों में बड़ी हो सकती है। इस सेक्टर में निवेश करना चाहते है , तो लॉन्ग टर्म नजरिया रख कर ही निवेश करना चाहिए।
(डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।