Markets

दो दिन में 40% चढ़ा यह शेयर, फिर भी IPO निवेशक 5% घाटे में, आपको भी लगा है झटका?

दो दिन में 40% चढ़ा यह शेयर, फिर भी IPO निवेशक 5% घाटे में, आपको भी लगा है झटका?

Last Updated on अगस्त 12, 2025 14:59, अपराह्न by Pawan

Yatra Online Shares: यात्रा ऑनलाइन के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन रॉकेट बन गए। लगातार दो दिनों की ताबड़तोड़ तेजी के साथ इसके शेयर करीब 40% ऊपर चढ़ चुके हैं। अमेरिका में भी लिस्टेड इस कंपनी का शेयर ओवरनाइट 25% उछल गया। हालांकि घरेलू स्टॉक मार्केट में करीब दो साल पहले 28 सितंबर 2023 को लिस्ट हुए यात्रा ऑनलाइन के शेयर अब भी आईपीओ प्राइस से करीब 5% नीचे हैं। आज की बात करें तो इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 17.31% उछलकर ₹134.96 पर पहुंच गया जोकि ₹142 के आईपीओ प्राइस से करीब 5% डाउनसाइड है। लगातार दो दिनों की तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 13.73% की बढ़त के साथ ₹130.84 पर है।

Yatra Online के शेयर क्यों बने हैं रॉकेट?

यात्रा ऑनलाइन के शेयरों की ताबड़तोड़ तेजी की मुख्य वजह इसके जून तिमाही के कारोबारी नतीजे हैं। चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 में सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 298% उछलकर ₹16 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी दोगुने से अधिक उछलकर ₹100.8 करोड़ से ₹209.8 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो जून तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 410.7% बढ़कर ₹22.98 करोड़ और ऑपरेटिंग मार्जिन 4.5% से बढ़कर 11% पर पहुंच गया।

होटल्स और पैकेज सेगमेंट की मजबूत ग्रोथ, MICE (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंसेज एंड एग्जीबिटर्स) सेगमेंट की तेजी और 34 नए कॉरपोरेट अकाउंट्स के दम पर कंपनी की ग्रास बुकिंग्स सालाना आधार पर जून तिमाही में 9% बढ़ गई। जून तिमाही में तिमाही आधार पर कंपनी का ग्रास कर्ज भी तेजी से कम हुआ और यह ₹54.6 करोड़ से ₹2.9 करोड़ पर आ गया। सालाना आधार पर जून तिमाही में एयर ट्रैवल का ग्रास मार्जिन 3.1% से सुधरकर 4.6% और होटल्स का ग्रास मार्जिन 7.46% से सुधरकर 9.05% पर पहुंच गया।

शेयरों का कितना है टारगेट प्राइस?

यात्रा ऑनलाइन के ₹142 के शेयरों की 28 सितंबर 2023 को बीएसई पर ₹130.00 पर एंट्री हुई थी और ₹138.50 के इंट्रा-डे हाई तक जाकर यह ₹135.95 पर बंद हुआ था यानी कि पहले ही दिन आईपीओ निवेशक घाटे में रह गए। पिछले साल 2 फरवरी 2024 को बीएसई पर यह ₹193.95 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। फिलहाल इस हाई से यह काफी नीचे है। आगे की बात करें तो इसे कवर करने पांच एनालिस्ट्स में से सभी ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹155 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹110 है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस इसके शेयरों की रिकॉर्ड हाई से 20% डाउनसाइड है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top