Last Updated on August 13, 2025 11:47, AM by
Anil Singhvi Market Strategy: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार (13 अगस्त) को अच्छी तेजी के संकेत हैं. Gift Nifty में 105 अंकों की तेजी दिख रही थी. आज बाजार के लिए कई पॉजिटिव ट्रिगर हैं. महंगाई 8 साल के निचले स्तरों पर आ गई है. बैंकिंग शेयरों के लिए अच्छी खबर है. PSU बैंकों में तेजी बढ़ने की उम्मीद है. अमेरिका में नए लाइफ हाई बने. नैस्डैक के रिकॉर्ड से IT शेयरों में आज मजबूती की उम्मीद है. कच्चा तेल और डॉलर इंडेक्स भी कमजोर हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध रुकने की उम्मीद से भी माहौल पॉजिटिव बना है. घरेलू फंड्स की लगातार दमदार खरीदारी दिख रही है. जुलाई में फिर म्युचुअल फंड के रिकॉर्ड आंकड़े आए हैं.
बाजार के लिए आज क्या है निगेटिव? इसपर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि FIIs की बिकवाली कम लेकिन अब भी जारी है. रिटेल निवेशक खरीदने के बजाय बेच कर निकलने के मूड में हैं. ऊपरी स्तरों पर टिकने में मुश्किल आ रही है. ट्रंप और टैरिफ की तलवार अब भी लटकी हुई है.
अब क्या हैं अहम लेवल? निफ्टी पर 24350-24450 मजबूत सपोर्ट रेंज है. नई कमजोरी 24300 के टूटने पर ही होगी. निफ्टी के लिए 24600-24750 ऊपरी रेंज है. बड़ी तेजी 24850 के ऊपर ही बनेगी. बैंक निफ्टी में 54900 के नीचे ही नई कमजोरी आएगी. बैंक निफ्टी में 54650 के ऊपर बंद होने पर मजबूती लौटेगी.
आज के लिए अहम संकेत
Global: Positive
FII: Negative
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Cautious
Trend: Neutral
निफ्टी के लिए अहम स्तर
Nifty 24350-24450 Support zone, below that 24150-24300 strong Support zone
Nifty 24550-24650 Higher zone, above that 24700-24850 strong Sell zone
बैंक निफ्टी के लिए अहम स्तर
Bank Nifty 54825-55000 Support zone, below that 54575-54700 strong Support zone
Bank Nifty 55225-55375 Higher zone, above that 55425-55650 strong Sell zone
FIIs Long position unchanged at 8%
Nifty PCR at 0.78 Vs 1.03
Bank Nifty PCR at 0.76 Vs 0.81
INDIA VIX unchanged at 12.23
मौजूदा लॉन्ग पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24300
Bank Nifty Intraday n Closing SL 54800
मौजूदा शॉर्ट पोजीशन:
Nifty Intraday n Closing SL 24725
Bank Nifty Intraday n Closing SL 55650
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Sell Nifty is 24600-24700:
SL 24850 Tgt 24550, 24500, 24465, 24400, 24365, 24335
Aggressive Traders Buy Nifty in 24325-24450 range:
Strict SL 24250 Tgt 24500, 24550, 24585, 24635, 24675, 24725
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Sell Bank Nifty is 55375-55575:
SL 55700 Tgt 55225, 55150, 55050, 54925, 54700, 54575
Aggressive Traders Buy Bank Nifty in 54900-55000 range:
Strict SL 54800 Tgt 55200, 55350, 55425, 55500, 55575, 55650
Stocks In F&O Ban:
New In Ban: Titagarh
Already In Ban: PG Electroplast, RBL Bank, PNB Housing
Out Of Ban: Nil