Business

Patanjali Foods Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफे को लगा झटका, 31% गिरा; ₹2 के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय

Patanjali Foods Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफे को लगा झटका, 31% गिरा; ₹2 के डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय

Patanjali Foods का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 180.36 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 262.72 करोड़ रुपये से 31 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 8899.70 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में रेवेन्यू 7177.16 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में खर्च बढ़कर 8664.13 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 6843.38 करोड़ रुपये के थे। पतंजलि फूड्स की 39वीं सालाना आम बैठक 27 सितंबर को होने वाली है।

FY25 के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय

जून 2025 तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ ही पतंजलि फूड्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए घोषित किए गए 2 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। यह 3 सितंबर 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

पतंजलि फूड्स ने जुलाई महीने में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की घोषणा की थी। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 2 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं हुई है।

Patanjali Foods शेयर लाल निशान में बंद

14 अगस्त को पतंजलि फूड्स का शेयर BSE पर लगभग 2 प्रतिशत गिरकर 1768.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 64100 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। शेयर 2 सप्ताह में 6 प्रतिशत लुढ़का है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 2030 रुपये 4 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 1570 रुपये 28 फरवरी 2025 को देखा गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top