Last Updated on अगस्त 25, 2025 9:20, पूर्वाह्न by Pawan
Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते शुक्रवार को तेज गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक लुढ़ककर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 693.86 अंक टूटकर 81,306.85 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 213.65 अंक फिसलकर 24,870.10 अंक पर बंद हुआ था।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Netweb Technologies, Vodafone Idea, Aditya Birla Fashion and Retail, Godawari Power & Ispat, Zee Entertainment, Poly Medicure और Zen Technologies हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Godfrey Philips, JK Cement, India Cements, Ramco Cements, LT Foods, Hyundai Motor India और Ola Electric Mobility के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, stock market news की के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)