Last Updated on अगस्त 25, 2025 18:02, अपराह्न by Khushi Verma
Dividend Stocks: भारतीय शेयर बाजार में निवेशक अक्सर ऐसे शेयरों की तलाश करते हैं जो न केवल प्राइस ग्रोथ दें, बल्कि बेहतर डिविडेंड रिटर्न भी दें. डिविडेंड यील्ड एक अहम पैरामीटर है जो बताता है कि कंपनी के शेयर प्राइस के मुकाबले सालाना कितना डिविडेंड मिला है. अगर आप स्थिर आय (Passive Income) के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो डिविडेंड यील्ड वाले शेयर बेहद अहम हो जाते हैं. खासकर ऐसे निवेशक जो लॉन्ग टर्म का नजरिया लेकर चलते हैं उनके लिए हाई डिविडेंड यील्ड वाले शेयर बड़े अहम हो जाते हैं.