Markets

Hyundai, Trent सहित इन 10 स्टॉक्स में होगी तगड़ी कमाई, एनालिस्ट्स दे रहे निवेश करने की सलाह

Hyundai, Trent सहित इन 10 स्टॉक्स में होगी तगड़ी कमाई, एनालिस्ट्स दे रहे निवेश करने की सलाह

Last Updated on August 27, 2025 22:56, PM by Pawan

स्टॉक मार्केट्स का सेंटीमेंट कमजोर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इंडिया पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान से 26 अगस्त को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडियन गुड्स पर 50 फीसदी टैरिफ लगने से अमेरिका को होने वाले एक्सपोर्ट पर चोट लगेगी। इसका असर उन कंपनियों पर ज्यादा पड़ेगा जो अपने प्रोडक्ट्स का ज्यादा एक्सपोर्ट करती हैं। ऐसे में इनवेस्टर्स को निवेश में सावधानी बरतने की जरूरत है। मनीकंट्रोल ऐसे 10 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें एनालिस्ट्स निवेश की सलाह दे रहे हैं।

Reliance Industries

विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। उसने शेयर के लिए 1,750 रुपये का टारगेट दिया है। इसका मतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश करने से 26 फीसदी से ज्यादा कमाई हो सकती है। 26 अगस्त को यह स्टॉक 1,383 रुपये पर बंद हुआ था।

RVNL और Texmaco Rail

रेलवे सेक्टर की दो प्रमुख कंपनियां- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने मिलकर एक नया ज्वाइंट वेंचर बनाया है। यह वेंचर रेलवे मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करेगा। नई कंपनी में RVNL की 51% और Texmaco Rail के पास 49% हिस्सेदारी रहेगी।

Cipla Ltd

सिप्ला लिमिटेड ने बताया कि बेंगलुरु स्थित iCaltech Innovations प्राइवेट लिमिटेड में 20% हिस्सेदारी अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने 21 जुलाई को घोषणा की थी कि वह करीब ₹5 करोड़ का निवेश ऑप्शनली कन्वर्टिबल प्रेफरेंस शेयर और एक इक्विटी शेयर के जरिए करेगी। अब डील पूरी होने के बाद सिप्ला को इस प्राइवेट कंपनी में 20% वोटिंग राइट्स भी मिल गए हैं।

United Breweries

यूनाइटेड ब्रुअरीज तेलंगाना के निजाम ब्रुअरी प्लांट में ₹90 करोड़ का निवेश करने जा रही है। कंपनी यहां नई कैनिंग लाइन लगाएगी, जिससे 0.4 मिलियन हेक्टोलिटर की अतिरिक्त क्षमता जुड़ेगी। इसका मकसद किंगफिशर और हेनिकेन बीयर की बढ़ती मांग को पूरा करना है।

SBI Cards and Payment Services

SBI कार्ड और फ्लिपकार्ट ने मिलकर नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसमें मिंत्रा पर 7.5% और फ्लिपकार्ट, शॉप्सी व क्लियरट्रिप पर 5% कैशबैक की सुविधा मिलेगी। साथ ही चुनिंदा ब्रांड्स पर अतिरिक्त फायदे भी शामिल हैं।

Oil India और BPCL

ऑयल इंडिया और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने अरुणाचल प्रदेश में गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क विकसित करने के लिए ज्वाइंट वेंचर बनाया है। इसके तहत CNG स्टेशन और घरेलू, कारोबारी व औद्योगिक ग्राहकों के लिए PNG सप्लाई शुरू की जाएगी।

IndiGo

इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (InterGlobe Aviation Ltd) में को-फाउंडर राकेश गंगवाल और चिंगरपू फैमिली ट्रस्ट 3.1% हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं। यह ब्लॉक डील ₹7,027 करोड़ की होगी, जो 4% डिस्काउंट पर होगी। साथ ही 150 दिन का लॉक-अप पीरियड भी रखा गया है।

Biocon

बायोकॉन ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी बायोकॉन फार्मा को अमेरिकी FDA से सिटाग्लिप्टिन टैबलेट (25mg, 50mg और 100mg) के लिए टेंटेटिव अप्रूवल मिला है। यह दवा टाइप-2 डायबिटीज रोगियों में डायट और एक्सरसाइज के साथ ग्लाइसेमिक कंट्रोल सुधारने के लिए दी जाती है।

Dr Reddy’s Laboratories

डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज को तेलंगाना हाई कोर्ट से टैक्स मामले में अंतरिम राहत मिली है। यह केस कंपनी और DRHL के मर्जर से जुड़ा हुआ है।

Tata Steel

टाटा ग्रुप की टाटा स्टील ने अपनी सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी T Steel Holdings Pte. Ltd में ₹3,100 करोड़ का निवेश किया है। कंपनी ने इक्विटी शेयर सब्सक्रिप्शन के जरिए यह फंडिंग की है, जिससे इसकी अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी और मजबूत होगी।

NLC India

NLC इंडिया ने राजस्थान के बिकानेर जिले के बरसिंगसर में 300 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण को सफलता के साथ शुरू कर दिया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस प्रोजेक्ट की 52.83 मेगावाट क्षमता अब कमर्शियल ऑपरेशन में आ गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top