IPO

Reliance Jio IPO: रिलायंस जियो का 2026 की पहली छमाही में आएगा आईपीओ, मुकेश अंबानी ने AGM में किया ऐलान

Reliance Jio IPO: रिलायंस जियो का 2026 की पहली छमाही में आएगा आईपीओ, मुकेश अंबानी ने AGM में किया ऐलान

Last Updated on अगस्त 29, 2025 16:00, अपराह्न by Khushi Verma

Reliance Jio IPO: रिलायंस जियो का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 2026 की पहली छमाही में आने वाला है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने शुक्रवार 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में इसका ऐलान किया।

मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के 44 लाख शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, “आज मुझे गर्व है कि मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि जियो अपने आईपीओ के लिए सभी तैयारियां कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि 2026 की पहली छमाही तक जियो को शेयर बाजार में किया जाए, बशर्ते सभी जरूरी मंजूरी मिल जाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि जियो अपने ग्लोबल समकक्षों की तरह ही शेयरधारकों के लिए असीम वैल्यू क्रिएट करने की क्षमता रखता है। यह निवेशकों के लिए एक बेहद आकर्षक मौका होगा।”

अंबानी ने बताया कि जियो के कुल ग्राहकों की संख्या अब 500 मिलियन यानी 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जो अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की कुल आबादी से भी ज्यादा है।

रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2025 में 1.28 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 64,170 करोड़ रुपये रहा था।

मुकेश अंबानी के AGM भाषण में इस ऐलान के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर कारोबार के दौरान 1 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। फिलहाल शेयर 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,388.7 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top