Markets

रोहित शर्मा ने इस कंपनी के 53,200 शेयर बेचे, महीने भर में दिया 110% का मल्टीबैगर रिटर्न

रोहित शर्मा ने इस कंपनी के 53,200 शेयर बेचे, महीने भर में दिया 110% का मल्टीबैगर रिटर्न

Last Updated on अगस्त 30, 2025 7:30, पूर्वाह्न by Khushi Verma

क्रिकेट के मैदान पर रनों की बरसात करने वाले रोहित शर्मा ने इस बार शेयर बाजार से भी जमकर पैसे बटोरे हैं। वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रिलायबल डेटा सर्विसेज (Reliable Data Services) कंपनी में करीब आधी प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेच दी है। यह एक बेहद छोटी कंपनी है, जो आईटी सर्विसेज सेक्टर में कारोबार करती है। एक्सजेंच पर मौजूद बल्क डील के आंकड़ों के मुताबिक, रोहित शर्मा ने 29 अगस्त को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी के 53,200 शेयरों को 163.91 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचा है। इस सौदे की कुल वैल्यू लगभग 87.2 लाख रुपये रही।

दिसंबर 2023 तक की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रोहित शर्मा के पास कंपनी के 1,03,200 शेयर यानी 1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। लेकिन मार्च 2024 में जारी शेयरहोल्डिंग पैटर्न में उनका नाम गायब हो गया क्योंकि उनकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से नीचे आ चुकी थी।

इस बीच, रिलायबल डेटा सर्विसेज के शेयरों में पिछले 7 दिनों से लगातार तूफानी जारी है। आज 29 अगस्त को भी इस शेयर में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और यह 163.91 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में यह शेयर करीब 73.2 प्रतिशत उछल चुका है। वहीं पिछले एक महीने में यह अपने निवेशकों को 110% प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।

इन शेयरों में भी ब्लॉक डील के चलते दिखी हलचल

रिलायबल डेटा सर्विसेज के अलावा कई और कंपनियों के शेयरों में भी शुक्रवार को ब्लॉक डील के चलते हलचल देखने को मिली। एडवांस्ड एंजाइम टेक्नोलॉजीज के शेयर 6.73 प्रतिशत बढ़कर 346 रुपये पर पहुंच गए। दिलचस्प बात यह रही कि ‘पोलुनिन इमर्जिंग मार्केट्स स्मॉल कैप फंड LLC’ ने कंपनी के 12,50,938 शेयर खरीदे, जो इसकी 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। यह खरीदारी 353.5 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुई, जिसकी कुल वैल्यू करीब 44.22 करोड़ रुपये रही।

दूसरी ओर, टार्सन्स प्रोडक्ट्स में बिकवाली का दबाव बना रहा। लैबोरेटरी प्लास्टिकवेयर बनाने वाली इस कंपनी के शेयर शुक्रवार को 0.4 प्रतिशत गिरकर 311.8 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह लगातार 12वां कारोबारी दिन था जब कंपनी के शेयर नीचे गए। इस दौरान अनंतनाथ स्काईकॉन ने कंपनी 7.7 लाख शेयर खरीदे, जो कंपनी की 1.44 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर हैं। यह डील 315 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई। वहीं, ट्रू कैपिटल ने 4,18,617 शेयर और कुबेर इंडिया फंड ने 3.5 लाख शेयर इसी भाव पर बेच डाले।

जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, ट्रू कैपिटल के पास टार्सन्स प्रोडक्ट्स की 12.68 लाख शेयर यानी करीब 2.38 प्रतिशत हिस्सेदारी

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top