Last Updated on September 2, 2025 18:00, PM by Khushi Verma
EPFO: क्या कभी सोचा है कि पीएफ का पैसा निकालना उतना ही आसान हो जाए जितना मोबाइल से पैसे भेजना? जल्द ही ऐसा हकीकत में होने वाला है। EPFO अपना नया वर्जन EPFO 3.0 लाने जा रहा है, जिसमें सदस्यों को अब बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सिर्फ UPI ऐप या एटीएम कार्ड से मिनटों में पीएफ का पैसा आपके हाथ में होगा। अब ऑनलाइन और ऑफलाइन पीएफ फॉर्म नहीं भरना होगा। अब बस ATM से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे।
EPFO 3.0 से जुड़े सवाल-जवाब
1. EPFO 3.0 क्या है?
यह कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) का नया डिजिटल सिस्टम है, जो पीएफ निकालने और सेवाओं को तेज, आसान और ट्रांसपेरेंट बनाने के लिए लाया जा रहा है।
2. इसे कब लॉन्च किया जाएगा?
जून 2025 में लॉन्च होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से टल गया। अब जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा।
3. इसमें नया क्या मिलेगा?
सदस्य अपने पीएफ पैसे UPI ऐप्स और एटीएम के जरिए निकाल सकेंगे। अभी तक केवल ऑनलाइन पोर्टल से क्लेम करना पड़ता था, जिसमें कई दिन लगते थे।
4. पैसे निकालने का तरीका कैसे होगा?
पीएफ अकाउंट को UPI और एटीएम नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। सदस्य पिन या आधार आधारित वेरिफिकेशन से पैसा निकाल पाएंगे। सेफ्टी के लिए निकासी पर कुछ लिमिट भी होगी।
5. इसका फायदा क्या होगा?
बिना कागज और लंबे इंतजार के तुरंत पैसा निकाल सकेंगे।
हर समय और कहीं से भी एक्सेस मिलेगा।
इमरजेंसी में तुरंत मदद मिलेगी।
डिजिटल इंडिया और फाइनेंशियल इकोसिस्टम से जुड़ाव।
6. क्लेम प्रोसेस में क्या बदलाव होगा?
अब पीएफ क्लेम और पर्सनल डिटेल्स की गलती सुधारने के लिए EPFO दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी। सबकुछ ऑनलाइन और आसान इंटरफेस से हो जाएगा। EPFO 3.0 कर्मचारियों को उनके पीएफ पैसों पर रियल-टाइम कंट्रोल देगा और पूरे प्रोसेस को तेज और डिजिटल बना देगा।