Last Updated on सितम्बर 5, 2025 21:04, अपराह्न by Pawan
Ahluwalia Contracts (India) Ltd के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए ₹0.60 प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
डिविडेंड, अगर 29 सितंबर, 2025 को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में घोषित किया जाता है, तो उन शेयरधारकों को दिया जाएगा जिनके नाम 22 सितंबर, 2025 तक सदस्यों के रजिस्टर में दिखाई देते हैं, जो स्रोत पर टैक्स कटौती (TDS) के अधीन है।
कंपनी ने सोमवार, 29 सितंबर, 2025 को दोपहर 12:30 बजे (IST) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) या अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यम (OAVM) के माध्यम से अपनी 46वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) निर्धारित की है।
AGM का नोटिस 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से उन सदस्यों को भेजा जाएगा जिनके ईमेल एड्रेस 30 अगस्त, 2025 तक कंपनी/डिपॉजिटरी के साथ रजिस्टर्ड हैं।