Markets

32% तक कमाई का मौका! इन 6 शेयरों में मिल सकता है दमदार रिटर्न, ब्रोकरेज ने लगाए दांव

32% तक कमाई का मौका! इन 6 शेयरों में मिल सकता है दमदार रिटर्न, ब्रोकरेज ने लगाए दांव

Last Updated on September 5, 2025 20:53, PM by Pawan

Stocks to Buy: शेयर बाजार में जब भी तेजी या गिरावट आती है, निवेशक सबसे पहले ये सोचते हैं कि आखिर किन शेयरों में पैसा लगाया जाए ताकि बेहतर रिटर्न मिल सके। ब्रोकरेज फर्मों ने हाल ही में छह ऐसे स्टॉक्स को लेकर रिपोर्ट निकाली है, जिनमें मौजूदा स्तर से 32% तक का रिटर्न मिलने की संभावना जताई जा रही है। इन स्टॉक में शामिल हैं- रिलायंस इंडस्ट्रीज, यूरेका फोर्ब्स, इटरनल, स्विगी, DLF और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स

1. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर अपनी ‘Buy (खरीदें)’ की रेटिंग बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इस शेयर में गुरुवार के बंद स्तर से करीब 23 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है। जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल्स (O2C) बिजनेस और रिलायंस जियो के आईपीओ को दो अहम ट्रिगर बताया है।

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने यूरेका फोर्ब्स के शेयरों को ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। ब्रोकरेज ने अगले एक साल के टाइमफ्रेम के लिए इसे 725 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में गुरुवार के बंद भाव से करीब 24 प्रतिशत तेजी की संभावना दिखाता है। एमके ग्लोबल ने आगे यह भी कहा कि अगले 3 से 4 साल में इस शेयर का भाव डबल भी हो सकता है।

3. इटरनल (Eternal)

जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी इटरनल (Eternal) पर मोतीलाल ओसवाल का बरकरार है। ब्रोकरेज ने इस शेयर पर अपनी ‘Buy’ की रेटिंग बनाए रखी है और इसके लिए 420 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से लगभग 29% तेजी दिखाता है। फिलहाल इटरनल के शेयर अपने ऑलटाइम हाई लेवल के पास कारोबार कर रहे हैं।

4. स्विगी (Swiggy)

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के लिए अपने नजरिए में बदलाव किया है। मोतीलाल ओसवाल ने स्विगी के शेयरों की रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर ‘Buy (खरीदें)’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने शुक्रवार 5 सितंबर को जारी एक नोट में स्विगी के लिए 560 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह स्विगी के शेयरों में गुरुवार के बंद भाव से करीब 32 प्रतिशत की तेजी की संभावना दिखाता है।

5. डीएलएफ (DLF)

ग्लोबल ब्रोकरेज जेफरीज की मानें तो DLF के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 32 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। जेफरीज ने इस शेयर पर अपनी ‘buy’ की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 1,000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डीएलएफ का फोकस मजबूत कैश फ्लो जेनेरेट करने वाली कंपनी बनने पर है जो इसके हाई क्वालिटी वाले लैंड बैंक और बेहतरीन प्रोडक्ट डिलीवरी से दिखता है।

6. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility)

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में पिछले दो दिनों से लगातार गिरावट जारी है। इन दो दिनों में इसके शेयरों का भाव करीब 13 फीसदी तक टूट चुका है। हालांकि ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का अभी भी इस पर भरोसा कायम है। गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर पर अपनी ‘Buy’ रेटिंग बरकार रखी है और इसके लिए 72 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 19.5 फीसदी तेजी का अनुमान है।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top