Markets

Dividend Stocks: सरकारी रेलवे कंपनी दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट के साथ जानिए पूरी डिटेल

Dividend Stocks: सरकारी रेलवे कंपनी दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट के साथ जानिए पूरी डिटेल

Last Updated on September 7, 2025 20:18, PM by Pawan

Dividend Stocks:  सरकारी रेलवे कंपनी IRCON International ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट गुरुवार, 11 सितंबर 2025 तय की है। इसका भुगतान बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।

IRCON के डिविडेंड का इतिहास

IRCON International अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 1 रुपये का डिविडेंड देगी। इस रलेवले कंपनी ने 1 सितंबर 2003 से अब तक कुल 30 डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में रेलवे पीएसयू ने प्रति शेयर ₹2.95 का इक्विटी डिविडेंड दिया है। कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.56% है।

IRCON के जून तिमाही के नतीजे

IRCON International ने FY26 की पहली तिमाही में कमजोर नतीजे दर्ज किए। कंपनी का शुद्ध लाभ 26.5% गिरकर ₹164.5 करोड़ पर आ गया। ऑपरेशन से रेवेन्यू 21.9% घटकर ₹1,786 करोड़ रहा। कुल आय भी घटकर ₹1,892.4 करोड़ रह गई, जबकि EBITDA 20% गिरकर ₹200 करोड़ पर आ गया, हालांकि मार्जिन 11.2% पर लगभग स्थिर रहे।

कमजोर वित्तीय प्रदर्शन के बावजूद, 30 जून 2025 तक कंपनी के पास ₹20,973 करोड़ का मजबूत ऑर्डर बुक है। इसमें ₹15,724 करोड़ रेलवे, ₹4,234 करोड़ हाईवे और ₹1,015 करोड़ अन्य प्रोजेक्ट्स से जुड़े हैं।

IRCON के शेयरों का क्या हाल है

IRCON के शेयर शुक्रवार को 1.61% की बढ़त के साथ 169.39 रुपये पर बंद हुए। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में स्टॉक 4.64% ऊपर गया है। वहीं, पिछले 6 महीने के दौरान इसमें 11.48% की तेजी आई है। हालांकि, बीते 1 साल की बात करें, तो IRCON का शेयर 29.57% नीचे आया है। इसका मार्केट कैप 15.91 हजार करोड़ रुपये है।

IRCON का बिजनेस क्या है?

IRCON International Limited सरकारी स्वामित्व वाली मिनी रत्न (Category-I) कंपनी है, जो रेल मंत्रालय के तहत काम करती है। इसका मुख्य बिजनेस इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स में है।

इसमें रेलवे ट्रैक बिछाना, ब्रिज, हाईवे, फ्लाईओवर, टनल, एयरपोर्ट और पावर प्लांट्स का निर्माण शामिल है। IRCON न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बड़े पैमाने पर रेलवे और ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट्स पर काम करता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। Stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top