Uncategorized

PowerGrid ने सरकार को दिया ₹574.35 करोड़ का डिविडेंड, FY25 में कुल भुगतान ₹4,297.40 करोड़

PowerGrid ने सरकार को दिया ₹574.35 करोड़ का डिविडेंड, FY25 में कुल भुगतान ₹4,297.40 करोड़

Last Updated on September 17, 2025 14:02, PM by Pawan

 

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PowerGrid) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतिम लाभांश (Final Dividend) के रूप में विद्युत मंत्रालय को ₹574.35 करोड़ का भुगतान किया है. इस तरह पूरे वित्त वर्ष में सरकार को कंपनी की ओर से कुल ₹4,297.40 करोड़ का लाभांश मिल चुका है.

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आर. के. त्यागी ने दिल्ली स्थित विद्युत मंत्रालय में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल को यह चेक सौंपा. इस मौके पर पावरग्रिड के डायरेक्टर्स भी मौजूद थे.

31 अगस्त 2025 तक PowerGrid देशभर में 286 सब-स्टेशन, 1,80,864 सर्किट किलोमीटर लंबी ट्रांसमिशन लाइनों और 5,77,331 एमवीए की ट्रांसमिशन क्षमता का संचालन कर रही है.

कंपनी लगातार आधुनिक तकनीक और ऑटोमेशन को अपनाती रही है. डिजिटल सॉल्यूशंस और नए उपकरणों की मदद से PowerGrid ने 99.84% की औसत ट्रांसमिशन सिस्टम उपलब्धता बनाए रखी है, जो इंडस्ट्री में बेंचमार्क माना जाता है.

PowerGrid का यह डिविडेंड सरकार के लिए राजस्व जुटाने के लिहाज से महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार की कई योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए इस तरह के डिविडेंड योगदान बड़ी भूमिका निभाते हैं.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top