Stocks

Everest Industries ने ₹2.50 का डिविडेंड और चेयरमैन के कमीशन को मंजूरी दी

Everest Industries ने ₹2.50 का डिविडेंड और चेयरमैन के कमीशन को मंजूरी दी

Last Updated on सितम्बर 19, 2025 7:53, पूर्वाह्न by Pawan

Everest Industries के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 92वीं सालाना आम बैठक (AGM) 18 सितंबर, 2025 को हुई, जिसमें डिविडेंड के भुगतान और लीडरशिप कंपनसेशन से जुड़े अहम फैसले मंजूर किए गए।

बोर्ड ने 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹10 प्रति शेयर के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर ₹2.50 का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

इसके अलावा, बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के लिए नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट चेयरमैन श्री अनंत तलाउलिकर को कमीशन के भुगतान को भी मंजूरी दी।

मीटिंग के दौरान, 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए कंपनी के ऑडिटेड स्टैंडअलोन फाइनेंशियल नतीजे, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और ऑडिटर्स की रिपोर्ट के साथ स्वीकार किए गए। इसी अवधि के लिए ऑडिटेड कंसॉलिडेटेड फाइनेंशियल नतीजे भी स्वीकार किए गए।

बोर्ड ने 31 मार्च, 2026 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए मेसर्स आर. नानाभोय एंड कंपनी, कॉस्ट ऑडिटर्स के रेवेन्यू को भी मंजूरी दी।

इसके अलावा, रोटेशन से रिटायर हो रहीं सुश्री पद्मिनी सेखसरिया को फिर से नियुक्त किया गया। श्री हेमंत खुराना की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर 13 सितंबर, 2025 से शुरू होने वाले 3 साल के कार्यकाल के लिए नियुक्ति को भी मंजूरी दी गई।

बोर्ड ने मेसर्स पारिख एंड एसोसिएट्स, प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरीज को कंपनी के सेक्रेटेरियल ऑडिटर्स के तौर पर और एम्प्लॉइज स्टॉक ऑप्शन स्कीम 2021 में संशोधन को भी मंजूरी दी।

AGM में कुल 68 सदस्य शामिल हुए और मीटिंग शाम 4.42 बजे (IST) पर खत्म हुई (जिसमें ई-वोटिंग के लिए 15 मिनट शामिल थे)।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top