Last Updated on सितम्बर 19, 2025 10:10, पूर्वाह्न by Pawan
LT Elevator IPO Listing: एलीवेटर सिस्टम सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली एलटी एलीवेटर के शेयरों की आज BSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 182 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹78.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹136.10 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 74.49% का लिस्टिंग गेन (LT Elevator Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹142.50 (LT Elevator Share Price) पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 82.69% मुनाफे में हैं।
LT Elevator IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च
एलटी एलीवेटर का ₹39.37 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12-16 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 182.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 95.10 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 356.16 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 158.90 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 50.48 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹8.80 करोड़ सब्सिडरी पार्क स्मार्ट सॉल्यूशंस में निवेश, ₹20.00 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।