IPO

TechDefence Labs IPO Listing: लिस्टिंग पर ही पैसे डबल, ₹193 के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं क्लाइंट

TechDefence Labs IPO Listing: लिस्टिंग पर ही पैसे डबल, ₹193 के शेयरों की धमाकेदार एंट्री, बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं क्लाइंट

Last Updated on सितम्बर 22, 2025 13:00, अपराह्न by Pawan

TechDefence Labs IPO Listing: कंपनियों को डिजिटिल वर्ड में सुरक्षित रखने वाली साइबरसिक्योरिटी फर्म टेकडिफेंस लैब्स (टेकडी साइबरसिक्योरिटी) के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 718 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹193 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹366.70 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90% का लिस्टिंग गेन (TechDefence Labs Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹385.00 (TechDefence Labs Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशकों का पैसा अब लगभग डबल हो चुका है।

TechDefence Labs IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

टेक डिफेंस लैब्स का ₹38.99 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15-17 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 718.30 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 284.17 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 1279.03 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 726.06 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत ₹10 की फेस वैल्यू वाले 20,20,200 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹26.1 करोड़ ह्यूमन रिसोर्स में निवेश, ₹5.9 करोड़ अहमदाबाद में ग्लोबल सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर के सेटअप और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

TechDefence Labs के बारे में

जनवरी 2017 में बनी टेकडिफेंस लैब्स सॉल्यूशंस (टेकडी साइबरसिक्योरिटी) एक साइबरसिक्योरिटी फर्म है जो दुनिया भर की कंपनियों के डिजिटल एसेट्स की सुरक्षा का काम करती है। यह कंपनियों को डिजिटल वर्ल्ड में सुरक्षित रखने की सर्विसेज देती है। यह एमएसएसपी सॉल्यूशंस, साइबर प्रोग्राम मैनेजमेंट,वीएपीटी, कंप्लॉयंस सर्विसेज जैसी सर्विसेज देती है। इसके क्लाइंट्स जेनसार टेक, एस्ट्रल, केडिया कैपिटल, 1 साइबर वैली और आईक्यूएम कॉरपोरेशन इत्यादि हैं।

कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹94 लाख का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹3.24 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹8.40 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम सालाना 99% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹30.23 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान रिजर्व और सरप्लस की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 के आखिरी में यह ₹1.55 करोड़ और वित्त वर्ष 2024 के आखिरी में ₹4.79 करोड़ से वित्त वर्ष 2025 के आखिरी में ₹16.68 करोड़ पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top