Commodity

Commodity Calls : करीब 3% चढ़कर ब्रेंट 69 डॉलर के पार, एक्सपर्ट से जाने आज कमोडिटी में कहां लगाएं दांव

Commodity Calls : करीब 3% चढ़कर ब्रेंट 69 डॉलर के पार, एक्सपर्ट से जाने आज कमोडिटी में कहां लगाएं दांव

Last Updated on September 25, 2025 16:51, PM by Khushi Verma

Crude price : कमोडिटी बाजार में कॉपर की कीमतों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिका में इन्वेंटरी गिरने से कच्चे तेल की कीमतें में उछाल आया है। करीब 3% चढ़कर ब्रेंट 69 डॉलर के पार कारोबार कर रहा है। जियो पॉलिटिकल टेंशन से भी क्रूड के प्राइस को सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में कमोडिटी मार्केट पर बात करते हुए SMC Global Securities की वंदना भारती ने कहा कि क्रूड और कॉपर दोनों में मूव आया है। क्रूड की तेजी और बढ़ती दिख सकती है। उनकी क्रूड और जिंक में खरीदारी की सलाह है।

MCX पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट

उधर इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों में स्थिरता के चलते, गुरुवार को MCX पर सोने की कीमतें मामूली गिरावट के साथ खुलीं। निवेशक आगे के रुझानों के लिए आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं एमसीएक्स पर दिसंबर एक्सपायरी वाले गोल्ड 256 रुपए या 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 1,13,391 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला,जबकि पिछला बंद भाव 1,13,647 रुपए था। एमसीएक्स पर चांदी का भाव 1,000 रुपए की गिरावट के साथ 1,33,002 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला,जबकि पिछला बंद भाव 1,34,002 रुपए था। चांदी की कीमतों में तेजी से सुधार हुआ और यह हरे निशान में कारोबार कर रही है।

क्रूड पर लगाएं दांव

वंदना भारती की क्रूड में खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि एमसीएक्स क्रूड 5740 रुपए के आसपास खरीदें, इसके लिए टारगेट 5800 रुपए पर लगाएं। वहीं, स्टॉपलॉस 5715 रुपए पर सेट करें।

जिंक भी कराएगा जोरदार कमाई

वंदना भारती ने आगे कहा कि कॉपर में भी जोरदार तेजी आई है। इसके साथ ही जिंक में भी एक कैचअप रैली देखने को मिली है। आगे जिंक में और भी अच्छा मोमेंटम देखने को मिलेगा। वंदना भारती की जिंक में भी खरीदारी की सलाह है। उनका कहना है कि एमसीएक्स जिंक 285 रुपए के आसपास खरीदें, इसके लिए टारगेट 288 रुपए पर लगाएं। वहीं, स्टॉपलॉस 283.5 रुपए पर सेट करें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top