Markets

Tata Motors Share price : JLR के लिए आई नई मुसीबत, टाटा मोटर्स के शेयर में आज 3% से ज्यादा की गिरावट

Tata Motors Share price : JLR के लिए आई नई मुसीबत, टाटा मोटर्स के शेयर में आज 3% से ज्यादा की गिरावट

Last Updated on सितम्बर 25, 2025 11:55, पूर्वाह्न by Khushi Verma

Tata Motors Share price : टाटा मोटर्स के शेयर में आज 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। क्या है इसकी वजह और JLR से कैसे लगेगा कंपनी को झटका ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज के यतिन मोता में कहा कि JLR के लिए नई मुसीबत आ गई है। कंपनी साइबर अटैक से पहले इंश्योरेंस कवर लेने में नाकाम रही है। FT के मुताबिक इंश्योरेंस नहीं होने से JLR को दो बिलियन पाउंड की चपत लगेगी। वहीं, BBC का कहना है कि प्रोडक्शन रुकने से कंपनी पर पहले ही 50 लाख पाउंड का असर देखने को मिला है।

टाटा मोटर्स में गिरावट क्यों?

31 अगस्त को JLR पर साइबर अटैक हुआ था। कंपनी ने 23 सितंबर को 1 अक्टूबर तक उत्पादन बंद रखने का फैसला लिया था। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कंपनी नवंबर तक उत्पादन बंद रख सकती है। उत्पादन रुकने से JLR के वित्त वर्ष 2025 के मुनाफे से ज्यादा का असर नहीं होगा। वित्त वर्ष 2025 का मुनाफा 1.8 अरब पाउंड रहने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स की कुल आय में JLR का 70 फीसदी योगदान है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top