Markets

GST 2.0 रिफॉर्म के लिए PM मोदी का धन्यवाद, इसके चलते कारों की औसत कीमतें 8.5% घटी-मारुति के पार्थो बनर्जी

GST 2.0 रिफॉर्म के लिए PM मोदी का धन्यवाद, इसके चलते कारों की औसत कीमतें 8.5% घटी-मारुति के पार्थो बनर्जी

Last Updated on September 27, 2025 12:52, PM by Khushi Verma

फार्मा सेक्टर पर ट्रंप के 100 फीसदी टैरिफ से भारतीय बाजारों का मूड बिगड़ा है। निफ्टी 125 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24750 के पास आ गया है, बैंक निफ्टी 425 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है। आज मिडकैप और स्मॉलकैप में तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX दो फीसदी चढ़ा है। चुनिंदा ऑटो शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है,टाटा मोटर्स करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है।

गुरुवार तक 80,000 यूनिट्स की बिक्री पार

ऑटो सेक्टर में त्योहारी सीजन मारुति के लिए बंपर रहा है। इस त्योहारी सीजन में सोमवार से गुरुवार तक कंपनी की डिमांड मजबूत रही है। गुरुवार तक 80,000 यूनिट्स की बिक्री पार हो गई है। इस बंपर बिक्री पर बात करते हुए मारुति (Maruti Suzuki) के सीनियर एक्जीक्यूटिव ऑफीसर मार्केटिंग एंड सेल्स पार्थो बनर्जी ने कहा कि त्योहारों में मारुति की बंपर डिमांड देखने को मिली है। त्योहारी सीजन की शुरुआत में डिमांड मजबूत रही है।

छोटी कारों की बुकिंग 50 फीसदी बढ़ी

उन्होंने आगे कहा कि रिटेल सेल्स गुरुवार तक 80,000 यूनिट्स के पार चली गई। रोजाना होने वाली पूछताछ 40,000–45,000 से बढ़कर 80,000 तक पहुंच गई है। इस अवधि में रोजाना औसतन 18,000 यूनिट्स की बुकिंग हुई है। 4 दिन में सभी मॉडल्स की बुकिंग 35 फीसदी बढ़ी है। छोटी कारों की बुकिंग 50 फीसदी बढ़ी है।

GST 2.0 रिफॉर्म के लिए PM मोदी का धन्यवाद

पार्थो बनर्जी ने GST 2.0 रिफॉर्म के लिए PM मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्राहकों को जल्द से जल्द गाड़ी देने की कोशिश है। कंपनी की तरफ से त्योहारों में ही गाड़ी डिलीवर करने की कोशिश हो रही है। कंपनी की तरफ से त्योहारों के लिए आकर्षक स्कीम लॉन्च की गई है। एंट्री लेवल कार के लिए 1999/माह की स्कीम लॉन्च की गई है।

GST 2.0 रिफॉर्म के चलते कारों की औसत कीमतें 8.5 फीसदी घटी

पार्थो बनर्जी ने आगे कहा कि दीवाली के बाद डिमांड कैसी रहती है,अभी से ये कहना मुश्किल है। फिलहाल अभी कंपनी का फोकस डिलीवरी देने पर बना हुआ है। सभी मॉडल के लिए रिस्पांस अच्छा है। पूरे देश से काफी अच्छी मांग आ रही है। छोटी कारों के लिए रिस्पांस काफी अच्छा है। टियर 2, टियर 3 शहरों से एंट्री कारों की मांग ज्यादा है। GST 2.0 रिफॉर्म के चलते कारों की औसत कीमतें 8.5 फीसदी घटी हैं। एंट्री लेवल कारों के दाम 24 फीसदी तक घटाए गए हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top