Last Updated on September 28, 2025 21:16, PM by Pawan
Top companies Market Cap: भारत की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप पिछले हफ्ते 2.99 लाख करोड़ रुपए घटा गया है. शेयर बाजारों में जोरदार गिरावट के बीच आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सबसे ज्यादा झटका लगा है. गौरतलब है कि बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2,199.77 अंक या फिर 2.66 फीसदी टूटा है. इसके अलावा NSE निफ्टी 672.35 अंक या 2.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,654.70 पर बंद हुआ है.
TCS, इंफोसिस का मार्केट कैप घटा
टाटा कंसल्टेंस सर्विसेज (TCS) का बाजार मूल्यांकन 97,597.91 करोड़ रुपए घटकर 10.49 लाख करोड़ रुपए रह गया है. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 40,462.09 करोड़ रुपए घटकर 18,64,436.42 करोड़ रुपए रह गया.
इंफोसिस मार्केट कैप में आई गिरावट
-
- इंफोसिस के मार्केट कैप में 38,095.78 करोड़ रुपए की गिरावट आई है. यह 6.01 लाख करोड़ रुपए गया है. बजाज फाइनेंस का 4,977.99 करोड़ रुपए घटकर 6.12 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
-
- HDFC बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन भी घटा.
LIC के मार्केट में आई 13,693 करोड़ की गिरावट
LIC का मार्केट कैप 13693.62 करोड़ रुपए घटकर 5.51 लाख करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 11,278.04 करोड़ रुपए घटकर 5.89 लाख करोड़ रुपए हो गया है.
रिलांयस इंडस्ट्री सबसे मूल्यवान कंपनी बरकरार
-
- SBI का मार्केट कैप 4,846.07 करोड़ रुपए घटकर 7.61 लाख करोड़ रुपए रह गया है.
-
- रिलायंस इंडस्ट्री ने बीते हफ्ते सबसे ज्यादा मूल्यवान कंपनी का स्थान बरकरार रखा है. इसके बाद HDFC बैंक, भारती एयरटेल, टीसीएस, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइेंस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी का स्थान रहा है.
आने वाले हफ्ता काफी अहम
भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम होने वाला है. आरबीआई एमपीसी बैठक, भारत-यूएस ट्रे़ड डील, एफआईआई डेटा और अन्य वैश्विक आर्थिक कारणों पर भारतीय शेयर बाजार का रुझान निर्भर करेगा. आरबीआई एमपीसी की बैठक 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच प्रस्तावित है. इस बैठक में ब्याज दरों की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा FII की खरीद-बिक्री का डेटा इस बार काफी अहम होगा. पिछले हफ्ते एफआईआई ने 19,570.03 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे. वहीं, DII ने 17,411.4 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे.
खबर से जुड़े FAQs
सवाल: पिछले हफ्ते भारत की टॉप 10 कंपनियों को कितना नुकसान हुआ?
जवाब: पिछले हफ्ते भारत की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का कुल मार्केट कैप 2.99 लाख करोड़ रुपए घट गया.
सवाल: किस कंपनी को सबसे ज़्यादा घाटा हुआ?
जवाब: सबसे ज़्यादा घाटा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को हुआ, जिसका मार्केट कैप 97,597.91 करोड़ रुपए कम हो गया.
सवाल: शेयर बाज़ार में कितनी गिरावट देखी गई?
जवाब: बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स लगभग 2,200 अंक और एनएसई निफ्टी 672 अंक नीचे गिर गया.
सवाल: क्या रिलायंस इंडस्ट्रीज को भी नुकसान हुआ?
जवाब: हां, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन भी 40,462.09 करोड़ रुपए घट गया, लेकिन वह अब भी सबसे मूल्यवान कंपनी है.
सवाल: भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन सी है?
जवाब: रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है.