Uncategorized

Stocks to Buy: आज HBL Power और Ipca Labs समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Stocks to Buy: आज HBL Power और Ipca Labs समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

Last Updated on September 29, 2025 7:25, AM by Khushi Verma

Stock Market Prediction: दलाल स्ट्रीट पर बीते शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिली थी। दोनों प्रमुख सूचकांक लुढ़ककर बंद हुए थे। बंबई शेयर बाजार (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 733.22 अंक भरभराकर 80,426.46 अंक पर पहुंचा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 236.15 अंक की गिरावट के साथ 24,654.70 अंक पर बंद हुआ था।

नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजारों में शुक्रवार को फार्मा (Pharma Shares) और आईटी शेयरों (IT Shares) में भारी बिकवाली के चलते बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। अगले महीने से दवाओं पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा के बाद ऐसा हुआ था। सेंसेक्स में 733 अंक और निफ्टी में 236 अंक का नुकसान दर्ज किया गया था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 733.22 अंक यानी 0.90 फीसदी टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर 80,426.46 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 827.27 अंक लुढ़ककर 80,332.41 पर आ गया था। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 236.15 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ तीन सप्ताह के निचले स्तर 24,654.70 अंक पर आ गया था। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट का यह लगातार छठा कारोबारी सत्र था।सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटर्नल, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी। हालांकि, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का रुझान देखा गया था।

इन शेयरों में दिख रही खरीदारी

जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Godrej Agrovet, Jupiter Wagons, Tata Investment, L&T, Netweb Technologies, HBL Power और Ipca Labs हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।

इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत

एमएसीडी (MACD) ने Wockhardt, Vodafone Idea, Laurus Labs, Intellect Design, Waaree Energies, Caplin Point और Techno Electric के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top