Markets

Stocks to Watch: 10 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: 10 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 10 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Last Updated on अक्टूबर 10, 2025 7:21, पूर्वाह्न by Pawan

Stocks to Watch: शेयर बाजार में शुक्रवार, 10 अक्टूबर को 10 कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रहेगी। इनमें इन्फ्रा, आईटी, फार्मा, एनर्जी और बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं। कई कंपनियों ने नए ऑर्डर, तिमाही नतीजे और फंड जुटाने की जानकारी दी है। जानिए शुक्रवार के कारोबारी सत्र में किन 10 स्टॉक्स में दिख सकती है सबसे ज्यादा हलचल।

कंस्ट्रक्शन कंपनी Afcons Infra को सिविल और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए 576 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट उसकी प्रोजेक्ट पाइपलाइन को और मजबूत करेगा।

टाटा ग्रुप की कंपनी का दूसरी तिमाही (Q2) में मुनाफा पिछली तिमाही के मुकाबले 7.2% बढ़ा है। Tata Elxsi की इनकम 2.9% बढ़ी, जबकि एबिट 4.7% की दर से बढ़ा है। कंपनी के मार्जिन भी बेहतर होकर 18.2% से बढ़कर 18.5% पर पहुंच गए।

IT दिग्गज TCS का मुनाफा दूसरी तिमाही में पिछली तिमाही के मुकाबले 3.8% घटा है। वहीं, रेवेन्यू में 3.7% की बढ़त दर्ज की गई। कंपनी के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे हैं और निवेशकों के लिए ₹11 प्रति शेयर का डिविडेंड भी घोषित किया गया है।

दिल्ली हाई कोर्ट के कमर्शियल अपीलेट डिवीजन ने स्विस फार्मा कंपनी की अपील खारिज कर दी। इससे Natco Pharma को भारत में Risdiplam के जेनेरिक वर्जन को लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई। यह दवा ₹15,900 की कीमत पर लॉन्च की जाएगी।

ICICI Prudential Life Insurance

इंश्योरेंस कंपनी के नए बिजनेस प्रीमियम में सालाना आधार पर 6% की वृद्धि हुई है। वहीं, कुल APE (Annual Premium Equivalent) में 9% की बढ़त रही। हालांकि, रिटेल APE में 9% की गिरावट दर्ज की गई है।

बैंक ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के जरिए 250 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। बोर्ड ने इस पूंजी जुटाने की योजना को अपनी बैठक में स्वीकृति दी है।

सरकारी कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ 15 गीगावाट क्षमता वाली रिन्यूएबल प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह MoU कंपनी के ग्रीन एनर्जी पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा।

डिजिटल ब्रोकरेज कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1% गिरकर ₹77.3 करोड़ रहा। मुनाफा 18% घटकर ₹9.5 करोड़ रह गया है।

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बताया कि उसे कर्नाटक के सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस (CEG) से ₹18.22 करोड़ का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर KSWAN 2.0 राउटर और स्विच के लिए बैक-टू-बैक OEM सपोर्ट की खरीद के लिए है। इसे 8 नवंबर 2025 तक पूरा करना है।

कंपनी ने FlyFocus के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत अगली पीढ़ी के Defender SIGINT (signals intelligence) UAV का निर्माण किया जाएगा।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। हमारी  तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top