Markets

Nifty Bank रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सात महीने में 10000 अंकों का उछाल, सिर्फ एक बैंकिंग स्टॉक ने नहीं दिया इस सफर में साथ

Nifty Bank रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सात महीने में 10000 अंकों का उछाल, सिर्फ एक बैंकिंग स्टॉक ने नहीं दिया इस सफर में साथ

Last Updated on अक्टूबर 17, 2025 14:57, अपराह्न by Khushi Verma

Nifty Bank at Record High: दीवाली से पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में शानदार रौनक छाई हुई है। अब दीवाली में महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं और उससे पहले निफ्टी बैंक ने नया मुकाम हासिल कर लिया। 57,628 का पिछला रिकॉर्ड हाई लेवल तोड़ते हुए आज यह 57,651 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले 14 कारोबारी दिनों में यह 12 दिन मजबूत हुआ है जिसमें यह 3 हजार से अधिक प्वाइंट्स ऊपर चढ़ा है। वहीं इस साल के निचले स्तर से यह करीब 10 हजार प्वाइंट्स रिकवर हो चुका है। 11 मार्च को यह इस साल के निचले स्तर 47,702 तक टूट गया था। फिलहाल यह 0.60% की बढ़त के साथ 57,767.35 पर है। अभी इसके 12 में से 7 स्टॉक्स ग्रीन जोन में हैं।

Nifty Bank में इस ताबड़तोड़ तेजी की क्या है वजह?

निफ्टी बैंक इस साल के निचले स्तर से करीब 10 हजार प्वाइंट्स ऊपर चढ़ चुका है। मार्च महीने में यह इस साल 2025 के निचले स्तर तक फिसल गया था लेकिन अभी तक इस साल मार्च ही निफ्टी बैंक के लिए सबसे बेहतर महीना रहा है। अब इस महीने अक्टूबर की बात करें तो इस साल मार्च और अप्रैल के बाद निफ्टी बैंक के लिए अक्टूबर सबसे शानदार महीना रहा है। इस महीने निफ्टी बैंक 5% मजबूत हुआ है। इस तेजी की वजह अधिकतर लेंडर्स से मजबूत कारोबारी अपडेट है। सालाना आधार पर सितंबर तिमाही में एडवांसेज और डिपॉजिट्स की दोहरे अंकों की ग्रोथ और मजबूत टेक्निकल लेवल के ब्रेकआउट ने मिलकर इसकी तेजी को हवा दी और निफ्टी बैंक नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

किससे मिला निफ्टी बैंक को सबसे अधिक दम, किसने की नीचे लाने की कोशिश?

इस साल मार्च 2025 के निचले स्तर से निफ्टी बैंक के लिए आज की रिकॉर्ड हाई तक के सफर में सबसे अधिक योगदान केनरा बैंक (Canara Bank) ने दिया जिसके शेयर इस दौरान 50% से अधिक मजबूत हुआ। निफ्टी बैंक के अधिकतर स्टॉक्स इस दौरान 15-50% मजबूत हुए हैं। वहीं एक स्टॉक इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने निफ्टी बैंक को नीचे खींचने की कोशिश की क्योंकि मार्च 2025 के निचले स्तर से लेकर अब तक यह 17% कमजोर हुआ है। यहां 11 मार्च 2025 से अब तक निफ्टी बैंक में शामिल सभी बैंकों के परफॉरमेंस की डिटेल्स दी जा रही है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Most Popular

To Top