Last Updated on अक्टूबर 18, 2025 16:00, अपराह्न by Pawan
Yes Bank Q2 Result: यस बैंक ने आज चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे जारी किए और इसमें बैंक की सेहत मिली-जुली दिख रही है। सितंबर तिमाही में स्टैंडएलोन लेवल पर बैंक का शुद्ध मुनाफा 18% की रफ्तार से बढ़ाकर ₹654 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 18% की गिरावट आई है। बैंक को ब्याज से शुद्ध आय सालाना आधार पर 5% बढ़ी है और एसेट क्वालिटी लगभग स्थिर है। इस कारोबारी नतीजे का सोमवार को स्टॉक मार्केट खुलने के बाद शेयरों पर असर दिख सकता है। अभी की बात करें तो इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 17 अक्टूबर को बीएसई पर यह 1.03% की गिरावट के साथ ₹212.40 (Federal Bank Share Price) पर बंद हुआ था।
Yes Bank Q2 Result: खास बातें
चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में यस बैंक का स्टैंडएलोन लेवल पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18.34% उछलकर ₹654.47 करोड़ पर पहुंच गई लेकिन तिमाही आधार पर इसमें ₹801.07 करोड़ से 18.30% की गिरावट आई। बैंक को ब्याज से शुद्ध इनकम यानी NII की बात करें सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यह ₹2200.44 करोड़ से 4.56% उछलकर ₹2300.88 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान एसेट क्वालिटी लगभग स्थिर बनी रही और सालाना आधार पर ग्रास एनपीए रेश्यो 1.6% पर स्थिर बना रहा। हालांकि नेट एनपीए रेश्यो इस दौरान 0.5% से सुधरकर 0.3% पर आ गया। इस दौरान बैंक का प्रोविजन ₹297.10 करोड़ से 41.01% बढ़कर ₹418.95 करोड़ पर पहुंच गया।