Last Updated on October 28, 2025 6:51, AM by Pawan
Chennai Petroleum Corporation Q2 Results: सरकारी ऑयल कंपनी चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (CPCL) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी ने सितंबर तिमाही में ₹719 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जबकि इसकी पिछली तिमाही और एक साल पहले इसी तिमाही में यह कंपनी घाटे में रही थी। कंपनी ने बताया कि मजबूत रिफाइनरी मार्जिन और बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की वजह से उसे सितंबर तिमाही में मुनाफा दर्ज करने में मदद मिली।
चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 719.19 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 633.69 करोड़ रुपये के नुकसान में रही थी। मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में भी कंपनी ने ₹40.10 करोड़ का घाटा दर्ज किया था।
कंपनी का टर्नओवर यानी रेवेन्यू भी मजबूत रहा। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 20,040 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 14,429 करोड़ रुपये रहा था।
रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में उछाल
कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) यानी प्रति बैरल क्रूड ऑयल से कमाई, इस तिमाही में 9.51 डॉलर प्रति बैरल रहा। यह पिछले तिमाही के 3.22 डॉलर प्रति बैरल से लगभग तीन गुना अधिक है, जो रिफाइनिंग बिजनेस की मजबूत रिकवरी को दिखाता है।
कंपनी ने जुलाई–सितंबर तिमाही में 3.013 मिलियन टन कच्चा तेल प्रोसेस किया। यह पिछले साल की इसी तिमाही में रहे 2.098 मिलियन टन और पिछली तिमाही के 2.981 मिलियन टन से अधिक है।
IOC की सब्सिडियरी
बता दें कि चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) की एक सहायक कंपनी है। IOC भारत की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी है और CPCL उसकी रिफाइनिंग इकाई के रूप में काम करती है।
सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों और रिफाइनिंग मार्जिन में बढ़ोतरी के चलते 28 अक्टूबर को शेयर बाजार में CPCL के शेयर फोकस में रह सकते हैं।
डिस्क्लेमरः हमारी एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।